Gonda : कर्ज में डूबे व्यापारी ने किया सुसाइड!

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में मंगलवार को एक सर्राफा व्यापारी ने आत्महत्या कर लिया। मौके से पुलिस ने एक तमंचा तथा उसकी मोटर साइकिल बरामद किया है। जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत झिलाही-वजीरगंज मार्ग पर स्थित एक पुल पर आज मनकापुर थाना क्षेत्र के बनकटवा हरनाटायर निवासी संजय सोनी (36) का शव पाया गया। वह वजीरगंज थाना क्षेत्र के तुर्काडीहा बाबा कुटी पर सर्राफा की दुकान करता था। कल देर शाम अपनी दुकान बंद करने के बाद वह घर जाने के लिए निकला था। आज सुबह उसका एक पुल की रेलिंग से लटका शव पाया गया। शव के पास से एक देशी तमंचा तथा उसकी मोटर साइकिल भी बरामद की गई है।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि आज सुबह घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने जांच में पाया कि मृतक की कनपटी पर ‘गन शॉट इंजरी’ का निशान है। पास में ही एक तमंचा 12 बोर पड़ा हुआ है। मृतक की मोटर साइकिल बगल में खड़ी हुई है। सूचना पर तत्काल फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई। पुलिस को छानबीन के दौरान मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने काफी कर्ज हो जाने के कारण अपनी परेशानी का उल्लेख किया है और लिखा है, ‘मैं दुनिया छोड़कर जा रहा हूं।’ एसपी के अनुसार, उक्त सुसाइड नोट में मृतक द्वारा तीन व्यक्तियों को आत्महत्या का जिम्मेदार ठहराया गया है। पुलिस उक्त सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर उसका परीक्षण करा रही है। शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। सुसाइड नोट में नामित तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

यह भी पढें : सोंच समझकर घर से निकलें, रहेगा रूट डायवर्ट

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!