Gonda : कम्पोजिट स्कूल में बिजली महोत्सव आयोजित

संवाददाता

गोंडा। विकास खंड हलधरमऊ के कम्पोजिट प्राइमरी स्कूल भैरमपुर फकीरन पुरवा में बिजली महोत्सव का आयोजन पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया एलटीडी द्वारा किया गया। बिजली महोत्सव का आयोजन अनोखा नाटक ग्रुप लखनऊ एवं एलईडी के माध्यम से किया गया तथा वहां पर उपस्थित जनसामान्य को योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम की एक अच्छी जानकारी अनोखा नाटक ग्रुप लखनऊ के कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। विधायक कटरा बाजार बावन सिंह ने भी अपने संबोधन में बिजली विभाग के सभी योजनाओं के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी। वहीं बिजली महोत्सव के जिला नोडल अधिकारी अनुज कुमार दूबे ने आजादी के अमृत महोत्सव के 75वें वर्ष पर अपने संबोधन में वहां पर उपस्थित सभी आमजन को विद्युत विभाग के योजनाओं के संबंध में जानकारी दी साथ ही दीन दयाल उपाध्याय ज्योति योजना, तथा सौभाग्य के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। वहीं ऊर्जा दिवस के अवसर पर ऊर्जा विभाग से संबंधित योजनाओं यथा सौभाग्य योजना, दीनदयाल उपाध्याय योजना, ज्योति योजना, वन नेशन वन ग्रेड, उपभोक्ता अधिकार, सोलर रूफ टॉप आदि योजनाओं प्रचार-प्रसार किया गया। प्रदर्शनीय स्थल पर पोस्टर, बैनर, इत्यादि प्रदर्शित किया जायेगा तथा कार्यक्रम स्थल पर नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा की ऊर्जा संरक्षण एवं कुसुम योजना, प्री-पेड स्मार्ट मीटर, रूफ टॉप सोलर योजना, उपभोक्ता अधिकार, घरेलू प्री-पेड स्मार्ट मीटर, ग्राम ऊर्जीकरण, विद्युत उत्पादन एवं पारेषण विषयों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए, मुख्य प्रबंधक पावर ग्रिड विनीत कुमार, डीजीएम पावर ग्रिड सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढें : यहां 100 मीटर ऊंचाई पर फहरेगा तिरंगा!

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!