Gonda : इस डाक्टर ने निकाला 65 वर्षीय महिला के पेट से 7.5 Kg का ट्यूमर!
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिले के एक निजी अस्पताल में बुधवार को एक महिला का आपरेशन करके साढ़े सात किलोग्राम का ट्यूमर निकाला गया है। इतना बड़ा ट्यूटर देखकर चिकित्सक भी हैरान हैं। देवीपाटन मण्डल मुख्यालय पर आशादेव हॉस्पिटल के संचालक व वरिष्ठ शल्यक डा. देवेन्द्र मोहन शुक्ल ने बताया कि बलरामपुर जिले की निवासी श्रीमती आयशा (65) पत्नी रहमतुल्लाह को पिछले कई वर्षों से सांस लेने में कठिनाई हो रही थी। उसे पेशाब सम्बंधी कुछ दिक्कतों के साथ ही पेट फूलने और क़ब्ज़ की शिकायत रहा करती थी। बलरामपुर में कई चिकित्सकों से उपचार कराने पर भी कोई लाभ न होने पर वह आशादेव हॉस्पिटल की प्रसूति एवं स्त्री रोग शल्यक डॉ. ज्योत्स्ना शुक्ला को दिखाया। उन्होंने मरीज की पूरी जांच कराने के उपरांत उसके पेट में काफी बडे़ ट्यूमर की आशंका व्यक्त की। महिला के परिजनों से विचार विमर्श करने के उपरान्त बुधवार को उसका आपरेशन करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि अधिक उम्र तथा एनमिक होने के कारण उसका आपरेशन आसान नहीं था, किन्तु चिकित्सक दम्पती ने बहुत ही सतर्कता के साथ मरीज का आपरेशन करके साढ़े सात किलो का ट्यूमर निकाला गया। इतना बड़ा ट्यूमर देखकर डाक्टर भी हैरान हैं। डा. शुक्ला ने बताया कि मरीज में ट्यूमर शुरुआत में अण्डाशय में बना था किन्तु बड़ा होने पर पेट में आ गया था। उसका आकार इतना बड़ा हो गया कि वह सीने पर दबाव डालने लगा, जिससे सांस लेने में तकलीफ होने लगी। आमाशय पर दबाव पड़ने के कारण भूख लगना बंद हो गया तथा मूत्र वाहिनी पर दबाव के कारण बार-बार पेशाब आ रहा था। चूंकि प्रत्यक्ष तौर पर मरीज में बीमारी के अलग-अलग लक्षण परिलक्षित हो रहे थे, इसलिए सही मर्ज का पता नहीं चल पा रहा है। बहरहाल, जांच पड़ताल के बाद उसका सफल आपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद मरीज पूर्णरूपेण स्वस्थ और खतरे से बाहर है।
यह भी पढें : स्वास्थ्य विभाग की कारगुजारी देख दंग रह गए CDO
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310