Gonda : इटियाथोक के कोतवाल के खिलाफ प्रधान लामबंद
जानकी शरण द्विवेदी/प्रदीप पांडेय
गोंडा। इटियाथोक के प्रभारी निरीक्षक की कार्यशैली से असंतुष्ट ग्राम प्रधानों ने मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर ब्लॉक अध्यक्ष ज्योति चंद्र तिवारी के अगुवाई में बीडीओ रवि गुप्ता को सीएम को संबोधित मांगपत्र सौंपकर एसएचओ के स्थानांतरण की मांग की है। इस दौरान लामबंद प्रधानों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नाराजगी जताई। ब्लॉक अध्यक्ष ने बताया कि एक दिन पूर्व मध्यनगर के ग्राम प्रधान सभाजीत सिंह के साथ अभिषेक सिंह ने रुपये के लेनदेन को लेकर अभद्रता की थी, जिसको लेकर ब्लॉक सभागार में ग्राम प्रधानों की बैठक कर आगे की रणनीति बनाई गई है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ एसएचओ के द्वारा की गई अभद्रता अत्यंत निंदनीय और अशोभनीय है, इसके लिए संगठन के लोग आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार है। प्रदर्शन में मौजूद निसारुपुर के प्रधान प्रतिनिधि राजकिशोर सोनकर ने एसएचओ की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि गांव के लोग थाने पर जाते हैं तो अभिषेक सिंह काम भी नहीं सुनते हैं और जातिसूचक गाली देकर भगा देते हैं। ग्राम पंचायत जगतापुर के प्रधान प्रतिनिधि लालजी सोनकर ने कहा कि एसएचओ फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण नहीं कराते है और गाली गलौज देकर भगा देते हैं। वही बिशुनपुर संगम के प्रधान प्रतिनिधि आनंद दुबे ने एसएचओ पर जातिवादिता फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों की समस्या का निस्तारण नहीं करते हैं और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी देते हैं। मध्यनगर प्रधान सभाजीत सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि अपने आवास की मरम्मत के लिए अभिषेक सिंह ने 25 हजार रुपये की मांग की थी जिस पर उन्होंने पांच हजार रुपये दिए थे। सोमवार को एक काम से थाने पर हम गए थे, तो थानाध्यक्ष समस्या सुनने के बजाय बकाया रकम मांगने लगे। जब हमने अस्मर्थता जताई, तो मेरे साथ बदसलूकी की और थाने से भगा दिया। इस संबंध में मेरे द्वारा पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर एसएचओ के स्थानांतरण की मांग की गई है। साथ ही ब्लॉक मुख्यालय पर ग्राम प्रधानों के साथ बैठककर आगे की रणनीति बनाई गई और सीएम को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा गया है। इस दौरान प्रधान पंकज सिंह, अशोक वर्मा, सोमेश्वर नाथ पाड़े, सुरेंद्र तिवारी, ओमप्रकाश तिवारी, अवधेश तिवारी, अंगद प्रसाद, विनोद मिश्रा आदि तमाम लोग मौके पर मौजूद रहे।
मंत्री के समक्ष उठाया गया मामला
क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओ ने गोंडा पहुंचकर जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया गया और कोतवाल अभिषेक सिंह को तत्काल सस्पेंड करने के लिए आग्रह किया गया।
जरूरी अनुरोध
*अपने शहर गोंडा की आवाज “रेडियो अवध” को सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करके अपने एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करें Radio Awadh 90.8 FM ऐप* https://play.google.com/store/apps/details?id=com.radioawadh.radioawadh ’और रोजाना प्रातः 06 बजे से आरजे राशि के साथ सुनें भक्ति संगीत का कार्यक्रम “उपासना“ और 07 बजे से आरजे सगुन के साथ “गोनार्द वाणी“ में सुनें निर्गुण भजन, दोपहर 1 बजे से आरजे खुशी के साथ सुनें महिलाओं पर आधारित कार्यक्रम “आधी दुनिया“, रोज शाम को 6 बजे से सुनें फरमाइशी फिल्मी नगमों का प्रोग्राम ‘हैलो अवध’, रात 9 बजे से आरजे कनिका के साथ करिए प्यार मोहब्बत की बातें कार्यक्रम “सुधर्मा“(देवराज इंद्र की सभा का नाम जिसमें अप्सराएं रंगारंग प्रस्तुति देती थीं) में।’’इसके अलावा दिन भर सुनिए आरजे विजय, आरजे शजर, आरजे अभिषेक, आरजे राहुल द्वारा प्रस्तुत रंगारंग और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम। तो App डाउनलोड करना न भूलें और दिन भर आनंद लें विविध कार्यक्रमों का।’’ ऐप के SCHEDULE पर जाकर दिन भर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण देख सकते हैं। साथ ही अपने मन पसंद गाने सुनने के लिए रेडियो अवध के ऐप पर CHAT में जाकर हमें मैसेज कर सकते हैं।’
Informer की आवश्यकता
गोंडा में जल्द लॉन्च हो रहे Radio Awadh को जिले के सभी कस्बों और न्याय पंचायतों में सूचनादाता (Informer) की आवश्यकता है। गीत संगीत व रेडियो जॉकी के रूप में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक जिले के निवासी युवक युवतियां भी संपर्क कर सकते हैं : संपर्क करें : 9554000908 पर! (केवल वॉट्स ऐप मैसेज 9452137310) अथवा मेल jsdwivedi68@gmail.com
रेडियो अवध पर प्रचार के लिए सम्पर्क करें :
रेडियो अवध के माध्यम से अपने संस्थान व प्रतिष्ठान का प्रचार कराने तथा अपने परिजनों, रिश्तेदारों, मित्रों व शुभचिंतकों को उनके जन्म दिवस तथा मैरिज एनिवर्सरी आदि पर शुभकामनाएं देने के लिए 955400905 और 7800018555 पर संपर्क करें!