Gonda : आप भी जानें बाल, किशोर व महिला सम्बंधी अपराधों की SOP
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज की अध्यक्षता में रिजर्व पुलिस लाइंस सभागार कक्ष में बाल किशोर पुलिस इकाई मासिक समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में उन्होंने महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के बारे में गोष्ठी में उपस्थित सभी आगंतुकों को विस्तार से जानकारी दी। गोष्ठी में पाक्सो एक्ट की विवेचना संबंधी गाइड लाइन का समय से पालन, रिट संबंधी जानकारी, बच्चों की गुमशुदगी, जेजे एक्ट आदि के विषय में अवगत कराया गया। बैठक में पाक्सो एक्ट व महिला सम्बन्धी अपराधों में की जाने वाली कार्यवाहियों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बालश्रम, जुबेनाइल एक्ट, पाक्सो एक्ट, गुमशुदगी, बाल भिक्षावृत्ति, बाल-विवाह, बाल तस्करी आदि के सम्बन्ध में विस्तार से बताया कि थानों पर उक्त घटनाओं की सूचना मिलने पर तत्काल विधिक कार्यवाही करते हुए तलाश गश्ती व अन्य प्रकार से प्रचार-प्रसार कराएं। गुमशुदा बालक बालिकाओं की बरामदगी होने पर नियमानुसार सादे वस्त्रों में उन्हें बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। पाक्सो एक्ट के मामलों में नाबालिग से बातचीत के दौरान सादे वस्त्रों में ही रहे। महिला सम्बन्धी अपराधों में महिला पुलिस अधिकारी द्वारा ही पीड़िता से पूछताछ की जाए। बालश्रम व बाल-भिक्षावृत्ति के उन्मूलन हेतु विशेष अभियान चलाकर उनको मुक्त कराया जाए। एएसपी ने गोष्ठी में आए हुए लोगों को पॉक्सो एक्ट पर लिखी गयी अपनी चर्चित पुस्तक भेंट की। बैठक में किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य क्षेत्राधिकारी नगर लक्ष्मीकांत गौतम, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, सहायक अभियोजन अधिकारी वीरेंद्र वर्मा, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रेम शंकर लाल श्रीवास्तव, किशोर कल्याण बोर्ड के सदस्य करुणेश श्रीवास्तव, यूनिसेफ के मंडलीय तकनीकी सलाहकार अनिल यादव, चाइल्ड हेल्पलाइन के आशीष मिश्रा, प्रभारी महिला आर्थिक सहायता प्रकोष्ठ, प्रभारी एसजेपीयू, प्रभारी महिला अपराध प्रकोष्ठ व एएचटीयू की प्रभारी समेत वन स्टाप सेंटर की प्रभारी दीपशिखा शुक्ला, केस वर्कर स्वाती पाण्डेय समेत जनपद के सभी थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी आदि मौजूद रहे।


यह भी पढें : आज की प्रमुख घटनाओं पर एक नजर
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310