Gonda Capsule : इकरारनामा करने आई वृद्धा हुई पुलिस के हवाले
इकरारनामा करने आई वृद्धा हुई पुलिस के हवाले
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। एक जमीन का कथित रूप से फर्जी इकरारनामा करने आई वृद्धा को संदेह के आधार पर उप निबंधक सुधा यादव ने पुलिस के हवाले कर दिया। मामला बिगड़ता देख दूसरा पक्ष मौके से फरार हो गया। इसको लेकर कार्यालय में काफी देर तक गहमा गहमी रही। उप निबंधक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस करीब 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला को अपने साथ थाने ले गई है। उप निबंधक ने बताया कि तहसील कर्नलगंज निवासी महिला कलावती ने गुरुवार को सीतापुर निवासी ललितेश सिंह के पक्ष में इकरारनामा का एक दस्तावेज प्रस्तुत किया। इससे संबंधित खतौनी मांगने पर विक्रेता तथा उसके साथी आनाकानी करने लगे। मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध लगने पर उन्होंने इसकी सूचना नगर कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर काफी भीड़ जमा हो गई। पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही अन्य लोग मौके से फरार हो गए, जबकि चलने-फिरने में असुविधा होने के कारण वृद्ध महिला कहीं नहीं जा पाई। परिणाम स्वरूप पुलिस उसे हिरासत में लेकर कोतवाली चली गई। इस सम्बंध में दोनों पक्षों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए कोतवाली नगर में शिकायत की गई है।
होटलों में सर्विस टैक्स लेने पर होगी कार्रवाई
होटल और रेस्टोरेंट में सर्विस टैक्स लेना प्रतिबंधित कर दिया गया है। मुख्य सचिव ने इसे अनुचित व्यापार की श्रेणी में रखने का आदेश जारी किया है। खानपान के बिलों में सर्विस टैक्स शामिल करना गलत है। इसकी नियमित जांच हो और उपभोक्ताओं से गलत बिल न लिया जाए। शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार ने जिले के होटल और रेस्टोरेंट के बिलों पर निगरानी बढ़ा दी है। उन्होंने सीआरओ के साथ डिप्टी कमिश्नर राज्य कर विभाग व वरिष्ठ अधीक्षक बांट-माप को जिम्मेदारी दी है कि निगरानी कर उपभोक्ता हितों के आदेश को लागू कराएं। जहां पर भी ऐसा होते मिले, वहां तत्काल कार्रवाई की जाए।
करंट की चपेट में आकर मासूम की मौत
कोतवाली देहात क्षेत्र के डोमा कल्पी ग्राम पंचायत निवासी अनिल मिश्रा के पुत्र अमन (06) की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जाता है कि बालक बिजली के पंखे का प्लग दीवाल में लगे बोर्ड में लगाने गया था। स्विच आन करते ही पंखे में करंट उतर आया और वह उसी की चपेट में आ गया। परिजन जब तक उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाते, तब तक उसकी मौत हो गई है।
तीन तलाक का मुकदमा दर्ज
नवाबगंज कस्बे के पड़ाव मोहल्ले की निवासी महिला ने महाराष्ट्र में रहने वाले अपने पति के विरुद्ध तीन तलाक बोलकर बच्चों समेत घर से निकाल दिए जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। थाने में दी गई तहरीर में जन्नत पुत्री नवी अहमद ने महाराष्ट्र के चेंबूर में रह रहे अपने पति के परिजनों पर दहेज के लिए मारने-पीटने और उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष तेज प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
आपस में भिड़े आरक्षी, हुए लाइन हाजिर
जिले के कोतवाली देहात थाने के दर्जीकुआं चौकी पर तैनात दो आरक्षियों के मध्य में करीब दो-तीन माह पूर्व मारपीट व गाली गलौज होने का वीडियो सामने आने के बाद प्रभारी निरीक्षक की रिपोर्ट पर एसपी आकाश तोमर ने आज दोनों आरक्षियों महेन्द्र पटेल व अजय राजभर को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
तीन तलाक व गैंग रेप का आरोपी पति गिरफ्तार
एसपी के आदेश पर कोतवाली नगर की पुलिस ने दहेज उत्पीड़न, सामूहिक दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया, जबकि सह अभियुक्त मौसेरे भाई की तलाश की जा रही है। शहर की रहने वाली एक युवती का निकाह लखनऊ निवासी मोहम्मद अदनान के साथ हुआ था। आरोप के मुताबिक, अदनान दहेज की मांग को लेकर पत्नी को आए दिन मारता पीटता व परेशान करता था। परिणाम स्वरूप वह काफी दिनों से मायके में रह रही है। बीते दिन अदनान अपने मौसेरे भाई संग उसके घर आया। उसे अकेली पाकर दोनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध पर उसे मारा-पीटा तथा तीन बार तलाक बोलकर लखनऊ चला गया। पीड़िता ने एसपी आकाश तोमर से मिलकर न्याय की गुहार लगाई थी। प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि एसपी के आदेश पर थाने में सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर पति मोहम्मद अदनान को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके मौसेरे भाई की तलाश की जा रही है।
फिर शुरू होगी जनसेवा एक्सप्रेस
तीन साल से बंद जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन फिर से शुरु होने वाला है। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि कोरोना काल में बंद हुई इस ट्रेन को अब नियमित चलाने की घोषणा रेलवे ने कर दी है। उन्होंने बताया कि 14617/14618 बनमनखी-अमृतसर-बनमनखी एक्सप्रेस (प्रतिदिन) का परिचालन अमृतसर से 01 अगस्त से एवं बनमनखी से 03 अगस्त से शुरु होगा। गाड़ी संख्या 14618 अमृतसर-बनमनखी एक्सप्रेस, अमृतसर से 06.35 बजे खुलकर अगले दिन 17.30 बजे बनमनखी पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 14617 बनमनखी-अमृतसर एक्सप्रेस बनमनखी से 06.30 बजे खुलकर अगले दिन 17 बजे अमृतसर पहुंचेगी। इस ट्रेन का परिचालन मुरलीगंज, दौरम मधेपुरा, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, मानसी, खगड़िया, लखमिनिया, बेगुसराय, बरौनी, बछवारा, विद्यापतिधाम, मोहिउद्दीननगर, शाहपुर पटोरी, महनार रोड, देसरी, अक्षयवट राय नगर, हाजीपुर, सोनपुर एवं दीघवारा स्टेशनों पर रूकते हुए छपरा, गोरखपुर, गोंडा, बरेली, मुरादाबाद, अम्बाला, लुधियाना के पूर्व निर्धारित रास्ते से ही होगा। इस ट्रेन के समय सारणी में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। कोच की संरचना में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।
गबन के आरोपी की जमानत अर्जी खारिज
जनपद न्यायाधीश रवीन्द्र कुमार ने लाखों रुपए गबन करने के आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी। जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) बसंत कुमार शुक्ला ने बताया कि मनकापुर थाना क्षेत्र के पीलखाना बरही निवासी अरुण कुमार दूबे के विरुद्ध वादी मुकदमा शांती प्रसाद ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके मुताबिक, वादी सिद्ध विनायक पेट्रोल पंप का स्वामी है। अरुण उसके पेट्रोल पंप पर मैनेजर के रूप में कार्य कर रहा था। आरोपी ने ग्यारह लाख सत्तर हजार बाइस रुपए का गबन किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी को जेल भेज दिया था। आरोपी अरुण कुमार दूबे के अधिवक्ता की तरफ से जिला जज के समक्ष जमानत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। अदालत ने अभियोजन व बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं की दलीलों सुनकर तथा पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों का अवलोकन करते हुए जमानत अर्जी खारिज कर दी।
शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के कनकपुर गांव के निकट एक कुटी पर विगत कुछ वर्षो से रह रही अधेड़ महिला द्वारा गांव के ही एक व्यक्ति के विरूद्ध बीते तीन वर्षो से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और शादी के लिए कहने पर जान से मार देने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष तेज प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए महिला को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। महिला मूलरूप से गाजीपुर जिले की रहने वाली है पर बीते कई सालों से वह बालापुर गांव इब्राहिम पुरवा मजरे के निकट स्थित एक कुटी पर रहती थी। लोगों के झाड़ फूंक और तांत्रिक का काम कर रही थी। उसने कनकपुर गांव के राकेश ठाकुर के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
गए थे स्थानांतरण निरस्त कराने हो गए निलंबित
बलरामपुर के संयुक्त जिला चिकित्सालय से हटाकर बाराबंकी सीएमओ के अधीन भेजे गए कनिष्ठ सहायक अजय श्रीवास्तव नई तैनाती वाले स्थान पर योगदान करने के बजाय स्थानांतरण रुकवाने के लिए उच्च न्यायालय चले गए थे। इस पर न्यायालय ने निदेशक प्रशासन से पूरी जानकारी तलब की। निदेशक प्रशासन डा. राजा गणपति आर. ने वर्षों से एक ही जनपद व मंडल में तैनात होने समेत अन्य जानकारी देते हुए कनिष्ठ सहायक अजय श्रीवास्तव का पूरा कच्चा चिट्टा खोल कर रख दिया। उच्च न्यायालय लखनऊ ने कनिष्ठ सहायक का प्रत्यावेदन बलहीन मानते हुए स्थानांतरण निरस्त करने की मांग खारिज कर दी थी। बाद में निदेशक प्रशासन ने कनिष्ठ सहायक अजय श्रीवास्तव को निलंबित कर अयोध्या के अपर निदेशक चिकित्सा कार्यालय से संबद्ध कर दिया।
यह भी पढें : थाने में मर्यादा हुई तार-तार, दारोगा ने कोतवाल को मारा थप्पड़
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310