Gonda : आज की प्रमुख घटनाओं पर एक नजर

राम जानकी धर्मशाला में हुआ सामूहिक रुद्राभिषेक

जानकी शरण द्विवेदी

श्री राम जानकी धर्मशाला में मारवाड़ी युवा मंच एवं देवीपाटन महिला शाखा द्वारा सामूहिक संगीतमय रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया, जिसमें नैमिषारण्य के विद्वान पंडितों के द्वारा स्फटिक के शिवलिंग के अतिरिक्त भगवान शिव एवं उनके परिवार के छोटे-छोटे स्वरूप बनाकर लगभग 50 लोगों ने सामूहिक रुद्राभिषेक किया। मुख्य यजमान के रूप में अमित एवं किरण बंसल ने पूजन किया। इसके पश्चात भंडारे का भी आयोजन किया गया। प्रमुख रूप से पूजन करने वाले जोड़े अशोक एवं सुमन गर्ग, नितेश एवं मोनिका अग्रवाल, सौरभ एवं निधि जैन, जगतराम एवं अंजना अग्रवाल, अंकित एवं दीपा गोयल, सौरभ एवं शालिनी अग्रवाल, उत्कर्ष एवं शिखा सिंघल, तुषार एवं शिप्रा गोयल, पवन एवं क्षमा गर्ग आदि शामिल थे। इस सामूहिक रुद्राभिषेक को देखने के लिए अनिल मित्तल, संजय अग्रवाल, मनीष कसौधन, चंदन आर्य, मुकेश नहारिया, विकास जैन, नितेश मित्तल, मोहित जैन, रिशु अग्रवाल, विकास, पवन अग्रवाल, नीलम जैन, भावना सोमानी, हिना सिंघल, प्रेमलता, पुष्पा सिंघल, सरिता एवं संगीता अग्रवाल आदि शिव भक्त ने कार्यक्रम में सहभागिता की।

पुण्य तिथि पर याद किए गए चाचा कलाम

महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज में देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने इस मौके पर कहा कि डॉ अब्दुल कलाम देश के वह रत्न थे, जिनको कभी भुलाया नहीं जा सकता। कलाम जी समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने समाज को बताया था कि परिस्थिति कुछ भी हो, यदि आप अपने सपने को पूर्ण करने के लिए ठान लेंगे तो कार्य अवश्य पूर्ण होगा। इस दौरान छात्र छात्राओं एवं विद्यालय के शिक्षकों ने पूर्व राष्ट्रपति कलाम साहब के चित्र पर पुष्पांजलि चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अशोक कुमार ने किया। इस अवसर पर चंद्रशेखर, सतीश कुमार, उमेश चंद्र गुप्त, रंजीत कुमार, पवन कुमार सिंह,अनिल कुमार सिंह, रामेश्वर प्रताप सिंह, सुजीत श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

मारपीट में तीन के विरुद्ध मुकदमा

जिले के परसपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत रामबली पुरवा बरदहा निवासी एक व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के रामबली पुरवा बरदहा निवासी इंद्रबली तिवारी पुत्र राधेश्याम तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि वह सोमवार रात करीब 10 बजे शाहपुर बाजार से अपने घर वापस आ रहा था, कि तभी रास्ते मे विपक्षीगण पीड़ित को भद्दी-भद्दी गाली गलौज देते हुए मुक्का थप्पड़ से मारने लगे। हल्ला गुहार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने आकर बीच बचाव कराया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर बरदहा मंगरईचन पुरवा निवासी राजबाबू तिवारी पुत्र मल्हू तिवारी, रामबली पुरवा बरदहा निवासी प्रदीप तिवारी पुत्र गुल्ले उर्फ श्री राम तिवारी एवं बरतरा दूबे पुरवा निवासी संजय दूबे पुत्र ओंकार दूबे के विरुद्ध मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक थाना परसपुर शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध मारपीट करने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।

कौड़िया पुलिस ने वापस कराए 20 हजार रुपए

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में थानों पर स्थापित साइबर हेल्प डेस्क द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु जन-जागरूकता अभियान चलाकर न केवल लोगों को साइबर अपराधां से बचने का तरीका बताया जा रहा है, अपितु साइबर अपराध की सूचना मिलते ही आवश्यक कार्यवाही करते हुए पीड़ितों को राहत भी दिलाया जा रहा है। इसी क्रम में कौड़िया थाने की पुलिस ने एक व्यक्ति का 20 हजार रुपए वापस कराया है। मिली जानकारी के अनुसार, लखन लाल मिश्रा निवासी ग्राम भैरमपुर ने स्थानीय थाने पर स्थापित साइबर हेल्प डेस्क पर प्रार्थना पत्र दिया था कि फोन-पे का इनाम जीतने के नाम पर उससे ठगी कर लिया गया है। हेल्प डेस्क द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर सेल से सम्पर्क कर सम्बंधित बैंक के सहयोग से फ्रॉड की गयी 20 हजार रुपए की धनराशि को होल्ड कराते हुए पीड़ित के खाते में वापस कराया। फ्राड की रकम वापस मिलने पर पीड़ित गोण्डा पुलिस को धन्यवाद दिया गया।

मुहर्रम को लेकर गांव-गांव घूम रही पुलिस

प्रदीप पांडेय

आगामी मुहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस और प्रशाशन तैयारियों में लगा हुआ है। जिले के लगभग सभी थानों एवं पुलिस चौकियों पर इस बाबत पीस कमेटी की बैठके हो चुकी है। आगामी मुहर्रम को सकुशल संपन्न कराने को लेकर क्षेत्राधिकारी के निर्देशानुसार इटियाथोक थाना क्षेत्र में हल्कावार व बीटवार सभी बीट उपनिरीक्षक एवं बीट पुलिस अधिकारी अपने अपने गांव में भ्रमण कर ताजियेदारो को नियम कानून की जानकारी देकर जागरूक कर रहे है। साथ ही साथ लोगो को आने वाले मुहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से बगैर किसी विवाद के सम्पन करने की अपील पुलिस द्वारा हो रही है। इसी क्रम में बुधवार को इटियाथोक थाना क्षेत्र के ग्राम भवरुपुर, रैगाव, नौशहरा, धरमेंई आदि जगहों पर पुलिस टीम ने भ्रमण कर ताजियेदारो से मुलाकात और बात की। भवरूपुर में उपनिरीक्षक रजनीश द्विवेदी, का0 अजमेंद्र कुमार एवं का0 बालेश्वर यादव मौजूद रहे और ग्रामीणों से मुखातिब होकर आवश्यक जानकारियां दी। ग्रामीणों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील भी की गई। थाना के प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पाड़ेय ने बताया कि आगामी मुहर्रम के मद्देनजर संबंधित सभी ग्रामो में ताजियादारों से वार्ता करते हुए ताजिया के मार्ग का निरीक्षण कर दोनों संप्रदाय के बुद्धिजीवियों से वार्ता कर उनसे सहयोग की अपील की जा रही है। श्री पाड़ेय ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था भंग न हो इसको लेकर पुलिस टीम जगह जगह भ्रमण कर रही है। उन्होंने क्षेत्र के लोगो से अपील किया है कि अगर मुहर्रम के दौरान आस पास कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखायी दे या फिर अराजकता फैलाता हुआ दिखायी दे तो लोग इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे।

पब्लिक अप्रूवल रेटिंग में गैसड़ी थाना अव्वल

गोरखपुर जोन के एडीजी अखिल कुमार द्वारा जून माह में कराए गए पब्लिक अप्रूवल रेटिंग पोल में बलरामपुर जिले में गैसड़ी थाना अव्वल आया है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने बताया कि जनपद के समस्त थानों पर डायरेक्ट पोल व ट्विटर पोल के माध्यम से फीडबैक प्राप्त कर एवं आईजीआरएस, एफआईआर, एनसीआर, पासपोर्ट व चरित्र सत्यापन आदि बिंदुओं पर जनता से प्राप्त फीडबैक का विश्लेषण कर एडीजी जोन के स्तर से सभी थानों की रैंकिंग प्रदान की गई है। इसमें कोतवाली गैसड़ी प्रथम स्थान पर रहा है। कोतवाली जरवा द्वितीय स्थान एवं कोतवाली नगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीन खराब रैकिंग वाले थानों में थाना तुलसीपुर 13वें स्थान पर, थाना गौरा चौराहा 14वें व कोतवाली उतरौला 15वें स्थान पर रहा।

यह भी पढें : इस डाक्टर ने निकाला 65 वर्षीय महिला के पेट से 7.5 Kg का ट्यूमर!

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!