Gonda : आज की प्रमुख घटनाओं पर एक नजर

थाना दिवस पर आए 310 मामलों में 57 निपटे

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। थाना समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने कोतवाली नगर में जनसुनवाई की। जन सुनवाई के दौरान कुल 12 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 03 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। शेष 09 प्रकरणों में पुलिस टीम व राजस्व प्रकरण में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मामले के निस्तारण हेतु मौके पर रवाना किया गया। जनसुनवाई के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका गुणवत्तापूर्ण तत्काल निस्तारण कराने संबंधी आवश्यक निर्देश भी दिए। इसी प्रकार जनपद के समस्त सर्किल के क्षेत्राधिकारीगण व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा समाधान दिवस के अवसर पर अपने अपने सर्किल/थाना पर जनसुनवाई की गई जिसमें कुल 310 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 57 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। शेष प्रकरणों के निस्तारण हेतु पुलिस टीम व राजस्व प्रकरणों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमें गठित कर रवाना की गई।

दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

जिले के छपिया थाने की पुलिस ने दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त अनिल वर्मा पुत्र दिलीप वर्मा निवासी उजागरपुर थाना छपिया को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया। उसके विरुद्ध पीड़िता द्वारा स्थानीय थाने पर भादवि की धारा 376, 323, 504, 506 भादवि, 5एल/6 पाक्सो एक्ट व 3(2)(5) एससीएसटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया था। उपनिरीक्षक रमेश कुमार वर्मा मय टीम ने उसे गिरफ्तार कर जेल रवाना किया।

जिला अस्पताल में जलभराव

दो दिनों की हल्की बारिश से गोंडा के जिला चिकित्सालय में जल निकासी की व्यवस्था की पोल खुल गई है। अस्पताल परिसर के क्षेत्रीय निदान कार्यालय, क्षय रोग विभाग के सामने और डायलसिस केन्द्र के पास जलजमाव हो गया है। इससे संक्रामक बीमारियों की आशंका बढ़ रही है। अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों और तीमारदारों को एक्सरे, अल्ट्रासाउंड और ब्लड जांच के लिए पानी से होकर जाना पड़ता है।

मरीज की मौत के बाद नर्सिंग होम में हंगामा

जिले के सरकुलर रोड स्थित सुधा न्यूरो एंड ट्रामा सेंटर में ब्रेन स्ट्रोक के मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया। पटेल नगर निवासी नूर मोहम्मद का आरोप है कि 20 जुलाई को उसने अपने बहनोई निजामुद्दीन को ब्रेन स्ट्रोक पर इलाज के लिए सुधा न्यूरो एंड ट्रामा सेंटर सरकुलर रोड भर्ती कराया था। इलाज के दौरान अस्पताल के कर्मियों ने लापरवाही बरती। इससे उसके मरीज की हालत बिगड़ गई। गुरुवार की रात उनकी मौत हो गई। नर्सिंग होम में परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा। शनिवार को नूर मुहम्मद ने सीएमओ व कोतवाली पुलिस को कार्रवाई के लिए तहरीर दी है। नर्सिंग होम के चिकित्सक डा. सुजीत शुक्ला का कहना है कि 75 वर्ष से अधिक उम्र वाले मरीज को तीसरी बार ब्रेन स्ट्रोक पड़ा था। यहां लाने पर ही उसकी हालत गंभीर थी। इसके बारे में परिजनों को अवगत करा दिया गया था। लापरवाही का आरोप बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि मरीज के परिजनों ने ही ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ के साथ अभद्रता करते हुए फाइल फाड़ने की कोशिश की है।

कीचड़ में बदल गई है सड़क

थोड़ी सी बारिश होते ही जिला मुख्यालय पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के नीचे से कुंवर टाकीज को जाने वाली सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई है। दोनों तरफ से मिट्टी बहकर सड़क पर आ गई है, जिस पर से फिसलकर बड़ी दुर्घटना होने की पूरी संभावना बनी हुई है। सड़क के दोनों तरफ वाहनों के आवागमन से अक्सर जाम की स्थिति लग जाती है। इस स्थिति में मोटरसाइकिल चालक इसी कीचड़ में अपना पैर रखने के लिए विवश हैं। पैदल चलने वाले यात्री नीचे से ऊपर तक मिट्टी की छीटों से रंग जाते हैं। जिम्मेदारों को इन सब चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता। स्थानीय निवासियों ने इसका समाधान खोजने की मांग की है।

खण्ड शिक्षा अधिकारी का स्वागत

शिक्षा क्षेत्र बेलसर में नवागत खंड शिक्षा अधिकारी अनिल मिश्रा का शिक्षक व शिक्षामित्रों ने आज स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद पांडेय, उमाशंकर सिंह, शिक्षा मित्र संघ के अध्यक्ष रावेन्द्र सिंह, महामंत्री कृष्ण कुमार पांडेय, विजय चौहान, पवन उपाध्याय, राजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

विवाहिता ने ससुराल में कर ली आत्म हत्या

जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र के सबना के मजरा कहार डीह में शुक्रवार रात चंदन की पत्नी नंदिनी का शव घर के अंदर फांसी के फंदे से झूलता पाया गया। परिजनों के मुताबिक, मृतका की शादी करीब दो वर्ष पूर्व हुई थी। इस समय चंदन काम के सिलसिले में बाहर शहर में रह रहा था और मृतका अपनी ससुराल में ही रह रही थी। घटना की जानकारी पर मृतका के मायके छपिया थाना क्षेत्र के भूइगांवां से परिजन भी पहुंच गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

कॉलेज पढ़ने गई छात्रा लापता

जिले के परसपुर थाना क्षेत्र में अपने घर से महाकवि तुलसी महाविद्यालय में पढ़ने गई 19 वर्षीय छात्रा के घर न लौटने पर हड़कम्प मच गया। परेशान परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह का कहना है कि प्रकरण में गुमशुदगी दर्ज कर छात्रा की तलाश की जा रही है।

मासूम से दुष्कर्म, अभियुक्त हिरासत में

जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के डुमरियाडीह चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की तीन वर्षीय बालिका के साथ एक किशोर ने गन्ने के खेत में दुष्कर्म किया। मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार, मासूम बालिका की मां शुक्रवार को मजदूरी करने गई थी। घर पर उसका पांच वर्षीय लड़का और लड़की ही मौजूद थी। गांव का ही एक किशोर उसे बहला फुसलाकर खेलने के बहाने गन्ने के खेत में बुला ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़ित मां ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने प्रकरण में सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष चंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित बालिका को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है।

मनरेगा घोटाले में बेसहूपुर के पूर्व प्रधान गिरफ्तार

मनरेगा के तहत बिना सामग्री आपूर्ति किए ही भुगतान लेने व गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) की धनराशि हड़पने के मामले में फर्म संचालक बेसहूपुर के पूर्व प्रधान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लोकायुक्त के आदेश पर हुई जांच में 61.34 लाख रुपये के घोटाले की पुष्टि हुई थी। मुजेहना ब्लाक की ग्राम पंचायत बेसहपुर में विकास कार्यों में गड़बड़ी की जांच लोकायुक्त के आदेश पर कराई गई थी। यहां दो चरण में हुई जांच में 61.34 लाख रुपये के गबन की पुष्टि हुई है। सीडीओ की अध्यक्षता वाली कमेटी ने जांच में जीएसटी की धनराशि हड़पने का भी राजफाश किया है। विभागीय सूत्र के अनुसार मेसर्स चतुर्वेदी जनरल आर्डर सप्लायर्स गोंडा ने मनरेगा के तहत परियोजना के निर्माण में सामग्री की आपूर्ति का दावा किया था। संबंधित फर्म ने जीएसटी के रूप में केंद्र व राज्य सरकार को मिलने वाली धनराशि 7.45 लाख रुपये हड़प लिए। इसके अलावा पशु शेड निर्माण के लिए बिना सामग्री की आपूर्ति किए ही 1.30 लाख रुपये का भुगतान फर्म ने ले लिया। 8.75 लाख रुपये के दुरुपयोग के मामले में डीएम डा. उज्ज्वल कुमार ने 15 जून को फर्म संचालक के खिलाफ एफआइआर कराने के आदेश दिए थे। कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा मुजेहना ओम प्रकाश सिंह यादव ने संबंधित के खिलाफ एफआइआर कराई थी। एसओ मोतीगंज प्रबोध कुमार ने कहा कि जालसाजी व धोखाधड़ी के मामले में मेसर्स चतुर्वेदी जनरल आर्डर सप्लायर्स गोंडा के प्रोपराइटर सुरजीत चतुर्वेदी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।

एक करोड़ की चरस बरामद

बहराइच जिले के खैरीघाट थाने के प्रभारी निरीक्षक निखिल कुमार श्रीवास्तव एवं उनकी टीम ने बीती रात मेराज पुत्र रियाज उर्फ खुर्चाली निवासी अलीनगर थाना खैरीघाट के कब्जे से दो किलो ग्राम अवैध चरस व 500 मूल्य के 28 व 1000 मूल्य के 32 नेपाली नोट कुल 46000 नेपाली रुपये के साथ अलीनगर बाजार से गिरफ्तार किया। बरामद चरस की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है। अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत अभियोग दर्ज कर जेल भेजा गया। उसका एक साथी रियाज उर्फ खुर्चाली पुत्र मो. जहूर निवासी अलीनगर थाना खैरीघाट मौके से फरार हो गया।

यह भी पढें :  योगी राज में गोकशी की FIR लिखाने माह भर दौड़ी महिला, अब मिला न्याय

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!