Gonda : आज की प्रमुख घटनाओं पर एक नजर
दहेज हत्या का आरोपी गिरफ्तार
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जिले के परसपुर थाने की पुलिस ने दहेज हत्या के वांछित अभियुक्त नन्द कुमार पुत्र स्व. बाबूलाल निवासी ग्राम दुबाई थाना परसपुर को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया। आरोपी ने सुखपाल गोस्वामी पुत्र स्व. दयाराम गोस्वामी निवासी ग्राम पड़ेनिया थाना कोतवाली देहात की लड़की (अपनी पत्नी) को दहेज की बात को लेकर प्रताड़ित करते हुए अपने परिजनों के साथ मिलकर जान से मार दिया था। इस सम्बन्ध में वादी द्वारा स्थानीय थाने पर भादवि की धारा 498ए, 304बी तथा 3/4 डीपी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया था। उप निरीक्षक मिथलेश मिश्रा ने यह गिरफ्तारी की।
वकीलों की हड़ताल खत्म
गोंडा। सदर तहसीलदार को हटाने की मांग को लेकर चल रही वकीलों की हड़ताल बुधवार को खत्म हो गई। बार एसोसिएशन अध्यक्ष रवि चंद्र त्रिपाठी की अध्यक्षता और महामंत्री रितेश यादव के संचालन में संयुक्त संघों की आपात बैठक हुई, जिसमें तहसीलदार राजीव मोहन सक्सेना का स्थानांतरण तरबगंज तहसील में होने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। साथ ही पूर्व में पारित हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की गई। बुधवार को संघ भवन में आयोजित एक बैठक में अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से हड़ताल को समाप्त करने का निर्णय लिया। बैठक में सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरी शंकर चतुर्वेदी, राम करन मिश्रा, संगम लाल सिंह, बिन्देश्वरी प्रसाद दूबे, माधवराज मिश्र, कौशल किशोर पाण्डेय, कृष्ण कुमार मिश्र, सुरेन्द्र नाथ शुक्ल, अनुज प्रकाश श्रीवास्तव ,संगम लाल द्विवेदी, अजय तिवारी, जगन्नाथ शुक्ल, दीनानाथ त्रिपाठी आदि अधिवक्ता शामिल रहे।
नए अधिशासी अधिकारी ने लिया चार्ज
नवाबगंज नगर पालिका में एक वर्ष के बाद नए अधिशासी अधिकारी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। गत वर्ष 30 जून 2021 को राजीव रंजन के सेवानिवृत्त हो जाने बाद से ही यह पद रिक्त चल रहा था और एसडीएम को प्रभार देकर कार्य सम्पादित किया जा रहा था। आजमगढ जिले के सरायमीर से स्थानांतरित होकर आए रंग बहादुर सिंह ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। इसके बाद उन्होंने चेयरमैन डा. सत्येन्द्र सिंह से मुलाकात की।
75 वर्षीय वृद्ध लापता
कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कोंचा कासिमपुर निवासी माता प्रसाद (75) का दस दिन बाद भी पता नहीं चला है। वह बीते 11 जुलाई 2022 को घर से बाराबंकी दवा लेने के लिए निकले थे, किन्तु शाम तक घर नहीं पहुंचे। परेशान परिजनों ने पुलिस में शिकायत करते हुए सोशल मीडिया पर अपना मोबाइल नंबर 6388081170, 9450195842 जारी कर लापता वृद्ध के बारे में जानकारी मिलने पर सूचना देने की आम जनमानस से अपील की है।
जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली को सीज
जिले के कोतवाली देहात थाने की पुलिस ने तकिया गांव के पास रात में अवैध खनन में लिप्त जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बीती रात सराय जरगर ग्राम पंचायत के पास जेसीबी से मिट्टी खनन कर ट्रैक्टर ट्राली से ले जाया जा रहा था। रात्रि गश्त कर रहे खोरहंसा पुलिस चौकी के जवान खेत में उजाला देखकर मौके पर पहुंचे तो पुलिस को देखकर मजदूर फरार हो गए। रात में ही इसकी सूचना जिले के राजस्व व खनन विभाग के अधिकारियों को देते हुए जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली पुलिस चौकी पर लाकर सीज कर दिया गया।
रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने किया पौधरोपण
रोटरी क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष चित्रार्थ तिवारी के नेतृत्व में बुधवार को प्राथमिक विद्यालय मेई पाठक के परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आम, नीम, पीपल, सागौन सहित कई ऑक्सीजन प्रदान करने वाले वृक्ष लगाकर पर्यावरण सुरक्षा संकल्प को दोहराया गया। कार्यक्रम में सचिव दिनेश मिश्रा, डॉ उषा अग्रवाल, डॉ गौरी मलिक, डॉ रेनू अग्रवाल, डॉ रंजना मोर, ऋतु श्रीवास्तव, डॉ पीके अग्रवाल, डॉ विजय मलिक, गौरव रस्तोगी, रमेश चंद्र श्रीवास्तव, एसबी सिंह, अंकित मिश्रा, इशांक जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
दोहरे हत्याकांड की सीआइडी जांच की मांग
इटियाथोक थाना क्षेत्र के बेलभरिया गांव में हुए दोहरे हत्या कांड में आरोपियों में से एक के पुत्र ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मामले की सीबी सीआइडी जांच का अनुरोध किया है। हत्याभियुक्त शौकत अली के पुत्र हसमत अली ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि पुरानी दुश्मनी के कारण उसे फंसाया जा रहा है। उसके पिता की हत्या में कोई भूमिका नहीं है। मामले की सीबीसीआईडी जांच करवाकर उसे न्याय दिलाया जाय।
आशनाई के चक्कर में भगाई गई महिला, अभियोग दर्ज
जिले के परसपुर थाने में एक महिला को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति द्वारा पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया गया था कि उसकी बहन की शादी थाना टिकैत नगर बाराबंकी में हुई थी। तकरीबन पांच वर्ष पूर्व पीड़ित के बहनोई की मृत्यु हो गयी थी। तबसे उसकी बहन अपने बेटे के साथ अपने मायके में रह रही थी। विगत 25 मई 2022 की रात उसकी शादी शुदा बहन को महावतन पुरवा पसका निवासी कृष्ण कुमार यादव कहीं भगा ले गये हैं। इसमें ग्राम बलमत्थर निवासी गोरेलाल का पूरा सहयोग रहा है। गोरेलाल दयाल चौराहा पसका में प्राइवेट अस्पताल चलाता है। उलाहना देने पर उसने पीड़ित को गाली गलौज भी दिया। पुलिस ने कृष्ण कुमार यादव एवं गोरेलाल मिश्र के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
उप चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल
विकास खण्ड रुपईडीह के मंगलनगर ग्राम पंचायत में दो क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए होने वाले उपचुनाव हेतु बुधवार को प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र जमा किया। चार अगस्त को मतदान व पांच को मतगणना की जाएगी। खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह ने बताया कि ब्लॉक के ग्राम पंचायत मंगलनगर प्रथम का क्षेत्र पंचायत सदस्य की आकस्मिक निधन हो गया था, तब से यह पद रिक्त चल रहा था। निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार चौधरी व एआरओ रत्नाकर गुप्ता के समक्ष क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए गीता देवी पत्नी वेद प्रकाश व संगीता देवी पत्नी अशोक कुमार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
फार्मासिस्टों ने काला फीता बांधकर जताया विरोध
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आह्वान पर जिले भर में तैनात फार्मासिस्टों ने बुधवार को काला फीता बांधकर विरोध जताया। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सालिक राम त्रिपाठी व मंत्री सुधीर शुक्ला ने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आह्वान पर फार्मासिस्ट 24 जुलाई तक काला फीता बांधकर काम करेंगे। इसके बाद 25 जुलाई को सीएमओ कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद 26 से 30 जुलाई तक दो घण्टे का कार्य बहिष्कार करते हुए डीएम के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा। विरोध प्रदर्शन करने वालों में एसपी सिंह, सुधाकर पाण्डेय, धर्मेन्द्र तिवारी समेत अनेक फार्मासिस्ट शामिल रहे।
विद्यालय में ताला तोड़कर चोरी
वजीरगंज शिक्षा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पूरे डाढू में स्थित कम्पोजिट विद्यालय के रसोई का मंगलवार की रात चोरों ने ताला तोड़ दिया। यहां से चोर गैस सिलेंडर, भगोना, गैस चूल्हा और डेग समेत अन्य सामान उठा ले गए। प्रधानाध्यापिका प्रीती द्विवेदी ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने पर तहरीर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत मिली है। जांच की जा रही है।
खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
वजीरगंज शिक्षा क्षेत्र के न्याय पंचायत नौबस्ता के पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमुनहा मझरेती में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में नेहा प्रथम, मोहिनी द्वितीय व रुबी तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं बालक वर्ग में अभिषेक प्रथम, प्रिंस द्वितीय व अंकित तीसरे पायदान पर रहे। रहे। प्रधानाध्यापक रवींद्र शुक्ला व व्यायाम शिक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर खेलकूद का शुभारंभ किया। शिक्षक अवनीश कुमार पांडेय, रवींद्र मिश्रा, सर्वेश मिश्रा, घनश्याम शुक्ला, नन्द कुमार, ओमप्रकाश, अशोक द्विवेदी, अखिलेश गोस्वामी, सुधांशु, प्रदीप व अनुराग के देखरेख में कबड्डी, लंबी कूद, ऊंची कूद, खो-खो व गोला फेंक खेल प्रतियोगिता कराई गई। बता दें कि एक अगस्त से पूर्व न्याय पंचायत स्तर की खेलकूद प्रतियोगिताएं पूरी कर ली जानी हैं।
विहिप के प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी नामित
विश्व हिंदू परिषद के जिला कार्याध्यक्ष जनार्दन सिंह व जिला मंत्री विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में बुधवार को परिषद की मनकापुर प्रखंड की कार्यकारिणी घोषित की गई, जिसमें राकेश दत्त राम पांडेय को प्रखंड अध्यक्ष, विशाल शर्मा को प्रखंड उपाध्यक्ष, सोनू सिंह को प्रखंड कार्याध्यक्ष, दीपक कौशल को प्रखंड मंत्री, धर्मवीर सिंह को प्रखंड संयोजक बजरंग दल, शैलेश श्रीवास्तव को प्रखंड संयोजक, गुड्डू प्रखंड उपाध्यक्ष, रामनारायण शुक्ला को धर्म प्रसार प्रमुख का दायित्व सौंपा गया। बैठक में दिवाकर सिंह, केके पटवा, विजय श्रीवास्तव, आशीष त्रिपाठी, अनिल कुमार, संतोष वर्मा, अंकित पांडेय आदि रहे।
यह भी पढें : छात्राओं के ‘ब्रा’ उतरवाने वाली पांच महिलाएं गिरफ्तार
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310