Gonda : आज की प्रमुख घटनाओं पर एक नजर

चोरी की योजना बनाते समय 02 शातिर चोर गिरफ्तार

05 चोरी की मोटर साईकिलें, 02 मोटर पम्प व अवैध तमंचा कारतूस बरामद

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले के खरगूपुर थाने की पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर चोरी की योजना बनाते समय 02 शातिर चोरों भरत बाजपेयी पुत्र गोली बाजपेयी निवासी कंचनपुर मौजा फरेंदा शुक्ल व चिन्ता राम यादव पुत्र श्रीपाल यादव निवासी राजाजोत को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी करने के उपकरण तथा अवैध असलहा बरामद किया है। यह जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि जामा तलाशी के दौरान अभियुक्त भरत के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस व निशानदेही से 05 अदद चोरी की मोटर साईकिलें, 02 अदद मोटर पम्प बरामद किया गया। बरामद मोटर साइकिलों के बारे मे पूछताछ करने पर अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि यह मोटर साईकिलें हम लोग अलग-अलग जनपदों से चोरी किए हैं तथा आर्थिक लाभ कमाने हेतु मोटर साईकिलों के नम्बर प्लेट बदलकर बेच देते हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध स्थानीय थाने पर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया। गिरफ्तार कर्ता टीम में उप निरीक्षक अखिलेश यादव मय टीम शामिल रहे।

शिक्षिका का अपहरण करने वाले का जिम सील

नवाबगंज कस्बे के कटी तिराहे से शिक्षिका को अगवा करने वाले युवक का जिम सोमवार को पुलिस ने सील कर दिया है। पुलिस उसके बैंक खातों का भी पता लगाकर सील कराने की तैयारी कर रही है। पुलिस ने बताया कि शिक्षिका की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आरोपी के रिश्तेदारी ने जनपद गोरखपुर के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी भी की गई है। बताया जाता है कि पुलिस आरोपी की दूसरी पत्नी के मायके में भी आरोपी की तलाश करने के लिए गई थी। वहीं, पुलिस इस मामले में आरोपी के करीबी दोस्त के शामिल होने का अंदेशा भी जता रही है। शिक्षिका का परिवार बेटी की सकुशल बरामदगी के लिए आला अधिकारियों से गुहार भी लगाई है। एसओ नवाबगंज तेज प्रताप सिंह ने बताया कि शिक्षिका की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हैं। जल्द ही उसे बरामद कर लिया जाएगा। बता दें कि बीते शनिवार को ई-रिक्शा से स्कूल जाते समय जिम संचालक प्रशांत सिंह ने उसे अगवा कर लिया था।

धोखाधड़ी कर ट्रैक्टर बेंचने में दो गिरफ्तार

जिले के कर्नलगंज थाने की पुलिस ने धोखाधड़ी कर ट्रैक्टर बेचने के आरोपी 02 वांछित अभियुक्तों मोहन पुत्र पूरन निवासी ग्राम गोह थाना डीग जनपद भरतपुर जिला राजस्थान व हनुमान सिंह पुत्र राम आधार सिंह निवासी थाना कर्नलगंज जनपद गोंडा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से गबन के 10000 रुपए बरामद किया गया। इनके विरुद्ध स्थानीय थाने पर भादवि की धारा 406, 420, 411 के तहत अभियोग पंजीकृत था। उप निरीक्षक परशुराम सिंह ने यह गिरफ्तारी की।

240 अल्प्राजोलम टेबलेट के साथ धरा गया

शुभम द्विवेदी
कर्नलगंज थाने की पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि उपनिरीक्षक अमर सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण थे। उसी बीच सूत्रों की सूचना पर वह मय टीम मौके पर पहुंचे और अभियुक्त विशाल श्रीवास्तव निवासी लाला पुरवा को गिरफ्तार कर लिया। जामा तलाशी पर उसके पास 240 अल्प्राजोलम की नशीली गोलियाँ बरामद हुई। अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया है।

शादी का झांसा किया यौन शोषण, मुकदमा दर्ज

जिले के नवाबगंज थाने की पुलिस ने शादी करने का झांसा देकर दलित किशोरी के साथ तीन साल तक यौन शोषण करने के आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के एक गांव की दलित किशोरी से होलापुर गांव निवासी शनि गुप्ता पुत्र तिलक राम गुप्ता शादी का झांसा देकर तीन साल तक दुष्कर्म करता रहा। उसके शादी से इंकार करते पर युवती ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की। इस पर पुलिस ने आरोपी को बुलाकर दोनों पक्षों में सुलह करा दी और उसी दिन थाने के बगल स्थित मंदिर में दोनों ने एक-दूसरे के गले में माला पहनाकर गंधर्व विवाह कर लिया। इसके बाद आरोपी पंद्रह दिन बाद किशोरी को बिदा कराकर अपने घर ले जाने का आश्वासन देकर चला गया। इसके बाद उसे धमकी देने लगा। इस पर युवती ने बीते शनिवार को तरबगंज में आयोजित समाधान दिवस में एएसपी शिवराज से शिकायत की थी। थानाध्यक्ष तेज प्रताप सिंह ने बताया कि एएसपी के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।

बाइक, मोबाइल व नकदी लूट मामले में मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत खरिहा गांव के पास बीती रात्रि असलहे की नोक पर एक युवक से बाइक, मोबाइल सहित नगदी लूट के मामले में स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है। धानेपुर थाना क्षेत्र के राजापुर दत्तनगर माफी गांव के निवासी संतोष कुमार मौर्य बीती रात बाइक से अपने रिश्तेदार के यहां अमारे भरिया जा रहा थे। खरिहा गांव के पास दो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और कनपटी पर तमंचा रखकर बाइक, मोबाइल व नकदी लूट ली। पीड़ित ने किसी तरीके से भागकर पास स्थित खरिया गांव के लोगों से आप बीती बताई और किसी ग्रामीण के मोबाइल से डायल 112 पुलिस व स्थानीय थाने को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पडताल शुरू की। इटियाथोक थानाध्यक्ष करुणाकर पांडेय ने बताया कि पीड़ित युवक के तहरीर के आधार पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।

विवाहिता को ससुरालियों ने मारपीट कर भगाया

धानेपुर थाना क्षेत्र के लालपुर निवासी नीता पुत्री अनंत राम को इसी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पृथवीपाल गंज ग्रंट निवासी ससुराली जनों ने रविवार को मारपीट कर भगा दिया। जान बचाकर वह किसी तरह मायके पहुंच कर आप बीती सुनाई। विवाहिता ने बताया कि वह अपने पिता व चचेरे भाई के साथ जब ससुराल गयी। इस पर विपक्षी ससुरालियों ने मारने के लिए दौड़ाया। शिकायत मिलने पर धानेपुर पुलिस जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रकरण में जांच कराई जा रही है।

यह भी पढें : फर्जी निकली इंद्रदेव के खिलाफ शिकायत, FIR दर्ज

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!