Gonda Updated: आज की प्रमुख घटनाओं पर एक नजर
किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी धरे गए
संवाददाता
गोंडा। जिले के खांड़ारे थाने की पुलिस ने घर से शौच के लिए निकली किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने आज यहां बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला ने शनिवार को स्थानीय थाने पर अपनी 17 वर्षीया किशोरी के साथ अल्लारखा पुत्र सुबराती तथा सलमान पुत्र मलंगे निवासी गण ग्राम पिपरा बारा खां द्वारा दुष्कर्म किए जाने की सूचना दी थी। इस सूचना पर दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध भादवि की धारा धारा 376डी तथा 5/6 पॉक्सो एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। चिकित्सीय परीक्षण तथा पीड़ित किशोरी के बयान के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार वर्मा ने दोनों अभियुक्तों को रविवार को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया।
बिजली कर्मियों से की हाथापाई, मुकदमा
जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में बिजली कर्मियों के साथ हाथापाई तथा फाइलों को फाड़ने के प्रयास में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने संविदा कर्मी शुभम यादव की तहरीर पर अभियोग दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम को आई तेज हवा के कारण लाइनों में खराबी आ जाने से खोरहंसा फीडर बंद करके मरम्मत कराया जा रहा था। रात करीब नौ बजे पावर हाउस के सामने रहने वाले कय्यूम व शेबू व उसके दो अन्य साथी उपकेंद्र पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। जबरन लाइन चालू कराने के लिए दबाव बनाने लगे। खोरहंसा उपकेंद्र पर तैनात संविदा कर्मी शुभम यादव के मना करने पर दबंगों ने हाथापाई शुरू कर दी। मोबाइल तोड़ने के साथ फाइलों को फाड़ने का प्रयास करने लगे। इसकी शिकायत कोतवाली देहात में किए जाने पर प्रभारी निरीक्षक कमला कांत त्रिपाठी ने तहरीर लेकर चार लोगों के खिलाफ मारपीट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करवा दिया। उन्होंने बताया कि अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
सरकारी भूमि पर कब्जा करने में सात पर रिपोर्ट
मनकापुर में सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा करके पक्का मकान बनाने के मामले में एसडीएम के निर्देश पर लोक सम्पत्ति निवारण अधिनियम के तहत क्षेत्रीय लेखपाल ने सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। कुडासन बाजार की भूमि मंहगी हो गयी है। वही सरकारी अभिलेखो में बंजर/नवीन खाते में दर्ज भूमि पर तमाम लोगों ने बिना आंवटन के पक्का मकान बनाकर कब्जा कर लिया है। क्षेत्रीय लेखपाल देवी प्रसाद की रिपोर्ट पर एसडीएम आकाश सिंह के निर्देश पर बालक राम चौहान, राम शब्द, परमानंद, देवानंद, गोविंदा चौहान, भूपेन्द्र कुमार, राजू चौहान सहित सात लोगों के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुई है। यह जानकारी कोतवाल मनोज कुमार राय ने दी है।
बिजली बकाएदारों के खिलाफ आरसी जारी
बिजली जलाने के बाद बकाया न जमा करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ शासन के फरमान पर सख्ती शुरू हो गयी है। जहां एक तरफ शासन के फरमान पर ओटीएस योजना के तहत उपभोक्ताओं को बिजली बकाया की धनराशि ब्याज मुक्त करते हुए किश्तो में जमा करने की सहूलियत मिली थी। वहीं, बार-बार मांगने के बावजूद बकाया न जमा करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार के निर्देश पर आरसी जारी की गयी है। मनकापुर के तहसीलदार पैगाम हैदर ने बताया कि अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड चतुर्थ मनकापुर के क्षेत्र अंतर्गत बिजली बकायेदारों से 53.86 लाख रुपये वसूलने के लिए आरसी जारी की गई है। इनसे भू-राजस्व की तरह वसूली की जायेगी। इसके लिए जल्द ही संग्रह अमीनों को बकायेदारों की सूची दी जायेगी।

परिवार परामर्श केन्द्र में निपटे तीन मामले
करीब सवा साल के बाद आज से पुलिस लाइन में शुरू हुए परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में परामर्शदाताओं ने 03 बिछुड़े जोड़े को समझा बुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया। इन जोड़ां में कृष्णावती बनाम पवन कुमार, अंजनी बनाम अंकित पाण्डेय, सुधरा देवी बनाम रूबी आदि एक साथ सुखी जीवन जीने हेतु राजी हो गये। परामर्श केन्द्र में उपस्थित अधिकारियों व सदस्यों में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, क्षेत्राधिकारी नगर लक्ष्मीकांत गौतम, प्रशिक्षणाधीन क्षेत्राधिकारी शिल्पा वर्मा, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना पूनम यादव, प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ शेषमणि पाण्डेय, गंगाधर शुक्ला, संतोष ओझा, यशोदा नंदन त्रिपाठी आदि मौजूद है।

लड़की को भगा ले जाने वाला गिरफ्तार
जिले के खरगूपुर थाने की पुलिस ने एक लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में रिजवान पुत्र छैलू निवासी गुलहरिया मौजा लोनावा दरगाह को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया। रिजवान के विरुद्ध स्थानीय थाने में भादवि की धारा 363, 366 के तहत अभियोग दर्ज कराया गया था। यह जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष कुबेर तिवारी ने बताया कि उप निरीक्षक किशोर पासवान ने अपनी टीम के साथ यह गिरफ्तारी की।
महिला पर हमला करने वाले 11 लोगों पर FIR
अतुल तिवारी
उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नौशहरा गांव में जमीन विवाद के मामले में एक महिला पर जान से मारने की नियत से हमला करने के आरोप में पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थानाध्यक्ष मुकेश पांडेय ने बताया कि शनिवार को ग्राम सभा उमरी के नौशहरा निवासनी बिट्टू पत्नी राम किशोर द्वारा एक तहरीर प्राप्त हुई है जिसमें पीड़ित महिला को जमीनी विवाद में विपक्षी पार्टी द्वारा एक जुट होकर गाली गलौज देते हुए जान से मारने के इरादे से हमला कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है घायलों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
ट्रेन से कटकर गेट मैन की मौत
नवाबगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बालापुर रेलवे गेट पर बीती रात मालगाड़ी की चपेट में आ जाने से गेट मैन रमेश नरायन मिश्रा (59) की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते हैं कि वह मनकापुर से अयोध्या जा रही मालगाड़ी की चपेट में आ गये थे। घटना की सूचना पाकर रेलवे के आला अधिकारी भी रात में ही मौके पर पहुंचे। मूल रूप से प्रतापगढ़ के रहने वाले रमेश नरायन मिश्रा सेना से रिटायर होने के बाद संविदा पर गेट मैन के पद पर कार्यरत थे। थानाध्यक्ष तेज प्रताप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
यह भी पढें : कन्नौज हिंसा की DM, SP पर गिरी गाज, 14 अन्य अफसर भी बदले
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310