Gonda : आज की प्रमुख घटनाओं पर एक नजर

मेडिकल स्टोर पर मिलीं नशीली दवाएं, 12 दुकानों को नोटिस

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने नशीली दवाओं के कारोबार पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। औषधि निरीक्षक रजिया बानो ने कौड़िया बाजार में लाडेसर मेडिकल स्टोर पर छापेमारी करके नशीली दवाएं बरामद की। उन्होंने बताया कि लाडेसर मेडिकल स्टोर की जांच में 15 प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद की गई हैं। इन्हें सीज करते हुए तीन दवाओं के नमूने लिए गए हैं। साथ ही मेडिकल स्टोर से इन दवाओं की विक्री पर भी रोक लगा दी है। उन्होंने बताया कि जांच के लिए पहुंचने पर 12 मेडिकल स्टोर संचालक अपनी दुकानें बंद करके फरार हो गए, उन्हें नोटिस जारी की जा रही है। जवाब मिलने पर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

गोंडा से लखनऊ के लिए अब शाम को चलेगी इंटरसिटी

गोरखपुर से चलकर नौगढ़, बलरामपुर होते हुए गोमती नगर (लखनऊ) के लिए आठ अगस्त से नई इंटरसिटी ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन गोरखपुर से दोपहर 12ः30 बजे चलकर शाम 04ः50 बजे बलरामपुर पहुंचेगी। 05ः55 बजे गोंडा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। गोमती नगर स्टेशन पर रात 08ः45 बजे पहुंचेगी। इसी तरह से वापसी में यह ट्रेन गोमती नगर स्टेशन से सुबह 06ः10 बजे चलकर गोंडा स्टेशन पर सुबह 08ः35 बजे पहुंचेगी। यहां से चलकर बलरामपुर स्टेशन पर 09ः21 बजे पहुंचेगी और गोरखपुर दोपहर 02ः30 बजे पहुंचेगी।

यू डायस पोर्टल से हटे जिले के 35 मदरसे

जिले के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने मान्यता मिलने के बावजूद कक्षा संचालित न कराने पर जिले के 35 मदरसों का नाम एकीकृत जिला शिक्षा सूचना प्रणाली (यू-डायस प्लस) पोर्टल से हटवा दिया है। यह जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि जिले में 568 मदरसे मान्यता प्राप्त हैं। इनमें से छह मदरसे अनुदानित व 289 मदरसे मदरसा आधुनिकीकरण योजना से आच्छादित हैं। इन मदरसों में करीब 35 हजार बच्चे पंजीकृत हैं। जिले में 35 मदरसे ऐसे चिह्नित किए गए थे, जिनकी मान्यता होने के बावजूद वहां कक्षाएं नहीं चल रही थीं। संबंधित मदरसा संचालकों ने पोर्टल पर वांछित सूचनाओं की फीडिग भी नहीं कराई थी। उन्होंने बताया कि कई बार पत्राचार के बाद भी जब संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो संबंधित मदरसे को यू-डायस प्लस पोर्टल से डिलीट करवा दिया गया है। यदि किसी मदरसे की तरफ से प्रत्यावेदन प्राप्त होता है तो नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।

स्कूल जा रही शिक्षिका का दिन दहाड़े अपहरण

जिले के नवाबगंज कस्बे में शनिवार को ई-रिक्शा से विद्यालय जा रही एक शिक्षिका का स्कॉर्पियो गाड़ी से अपहरण कर लिया गया। शिक्षिका की मां ने कस्बे के एक जिम संचालक के खिलाफ स्थानीय थाने में नामजद अभियोग पंजीकृत कराया गया है। विवरण के अनुसार, कस्बे के एक मोहल्ले की रहने वाली 21 वर्षीय युवती होलापुर गांव के एक निजी विद्यालय में शिक्षक है। वह शनिवार की सुबह विद्यालय की अन्य शिक्षिकाओं के साथ ई-रिक्शा पर सवार होकर स्कूल जा रही थी। तभी कस्बे में कटी तिराहे के पास हाईवे पर स्कॉर्पियो सवार युवक ने ई-रिक्शा रुकवाया और युवती को उतरने को कहा। विरोध पर उसने युवती को जबरन स्कॉर्पियो में खींचकर बिठा लिया और अयोध्या की तरफ तेज रफ्तार में भाग गया। अपनी पुत्री के अपहरण की सूचना पाकर अपहृत शिक्षिका की मां ने पुलिस को जानकारी दी। प्रकरण में शिक्षिका की मां की तरफ से कस्बे के जिम संचालक प्रशांत सिंह निवासी तुलसीपुर माझा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बताते हैं कि प्रशांत कस्बे में कई साल से जिम संचालन कर रहा था। अपहृत शिक्षिका भी पूर्व में उसके जिम में जाती थी। थानाध्यक्ष तेज प्रताप सिंह ने बताया कि सर्विलांस की मदद से अपहृत शिक्षिका की तलाश व आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाईं गईं हैं।

यह भी पढें : जब समाधान दिवस में भगवान की शिकायत लेकर पहुंचा युवक

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!