Gonda : आज की प्रमुख घटनाओं पर एक नजर

जिसे समझा फरियादी, वह निकले तहसीलदार!

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। कलेक्ट्रेट में जनता दर्शन के दौरान नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता ने जिसे फरियादी समझा, वह तहसीलदार निकले। आज उन्होंने सदर तहसीलदार के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। हुआ यूं कि मंगलवार को डीएम के किसी शासकीय कार्यक्रम में चले जाने के बाद नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता बैठकर जन शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे। उस दौरान चार-पांच फरियादी रहे होंगे। सबकी बात सुनने के बाद जब सामने खड़े अंतिम व्यक्ति की तरफ उन्होंने देखा तो पूछा कि तुम्हारी दरखास्त कहां है। उस व्यक्ति ने कहा कि साहब, दरखास्त तो नहीं है मेरे पास। तो पूछा कि अच्छा बताओ, क्या परेशानी है। उस व्यक्ति ने कहा कि साहब, परेशानी कुछ नहीं है। मेरी नाम परशुराम है। मेरी तैनात इस जिले में तहसीलदार के रूप में हुई है। मैं आज कार्यभार ग्रहण करने आया हूं। इस घटना पर सभी मौजूद लोग हंसने लगे। सिटी मजिस्ट्रेट ने उन्हें सामने की कुर्सी पर बैठाया तथा विस्तृत जानकारी ली। बाद में वह अपनी ज्वाइनिंग के साथ डीएम से मिले। जिस पर डीएम ने उन्हें कार्यभार ग्रहण कराते हुए सदर तहसीलदार के रूप में तैनात किए जाने का संकेत दे दिया था। देर रात इस सम्बंध में आदेश भी जारी हो गया। बताते हैं कि राजस्व विभाग में काम करने का उनका लम्बा अनुभव रहा है। वह करीब दो तक साल अभी सरकारी सेवा में रहेंगे। निवर्तमान तहसीलदार राजीव मोहन सक्सेना अवकाश पर हैं। उनकी तैनाती अभी कहीं नहीं की गई है।

दहेज हत्या का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को तरबगंज थाने की पुलिस ने दहेज हत्या के वांछित अभियुक्त लालमणि मिश्रा उर्फ लल्लू पुत्र केदारनाथ मिश्रा निवासी सरावां थाना तरबगंज को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया। शिवनायक पुत्र मनमोहन निवासी पलिया चरौठा थाना उमरी बेगमगंज ने आरोपी के विरुद्ध अपनी पुत्री को दहेज की बात को लेकर प्रताड़ित करते हुए अपने परिजनों के साथ मिलकर जान से मार देने का अभियोग भादवि की धारा 498ए, 304बी, 504, 506 व 3/4 डीपी एक्ट के तहत दर्ज कराया था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उप निरीक्षक सोम प्रताप सिंह की टीम ने यह गिरफ्तारी की।

शांतिभंग की आशंका में चार गिरफ्तार

व्जीरगंज थाने की पुलिस ने रवीन्द्र गोस्वामी पुत्र राम लक्षन, कृष्ण कुमार गोस्वामी पुत्र बाबूराम गोस्वामी ग्राम ढोढियापारा, इन्तिखाब पुत्र बकरीदी निवासी ग्राम बिरहमतपुर, सल्टन पासवान उर्फ संत कुमार पुत्र निवासी ग्राम बेइलिया को हिरासत में लेकर शांतिभंग की आशंका में चालान किया गया। यह जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष चंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों को उपजिलाधिकारी के न्यायालय पर भेजा गया है।

खतना के दौरान वीडियो बनाने को लेकर मारपीट

जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सोमरही के तिवारी पुरवा में मंगलवार की शाम होने वाले ‘खतना’ का वीडियो बनाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। गांव निवासी जाबिर अली ने बताया कि उनके पांच साल के भतीजे जैद का मंगलवार की शाम को खतना हो रहा था। इस पर गांव के ही कुछ लोग इसका वीडियो बनाने लगे। मना करने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दिया जिससे उनकी बहन कुलुसुमा को चोट आइ है। उन्होंने बताया कि मारपीट करने वाले चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से शिकायत की गई है। जांच की जा रही है।

सड़क हादसे में तीन जख्मी

जिले के कर्नलगंज-बेलसर-नवाबगंज मार्ग पर स्थित दुर्जनपुर घाट के पिपरी गांव के पास हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जबकि दो बच्चों का हाथ फ्रैक्चर हो गया है। जानकारी के अनुसार, आज सुबह डेहरास से कुछ लोग कार पर सवार होकर नवाबगंज की तरफ जा रहे थे, जबकि दुर्जनपुर निवासी पूर्व बीडीसी सदस्य संतोष सिंह के भाई मुन्नू सिंह पीके गुरुकुलम स्कूल परसिया से अपने दो बच्चों को लेकर मोटर साइकिल से घर वापस आ रहे थे। इस बीच अनियंत्रित कार के टक्कर से वे बच्चों समेत घायल हो गए। उन्हें गंभीर अवस्था में नवाबगंज से लखनऊ रेफर किया गया है। घायल दोनों छोटे बच्चे का इलाज नवाबगंज के एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा है।

यह भी पढें : अचानक थाने पहुंचे SP, दोहरे हत्याकांड का किया मौका मुआयना

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!