Gonda : अवध केशरी सेना ने प्रशासन को आधी रात तक छकाया, 19 गिरफ्तार
कलेक्ट्रेट परिसर में विधि विरुद्ध जमावड़े समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिले के छपिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बहुचर्चित भोलू सिंह हत्याकांड में बिना अनुमति कलेक्ट्रेट परिसर में धरना देने, रास्ता अवरुद्ध करके सरकारी कार्य में व्यवधान पैदा करने तथा मृतक की पत्नी को आत्म हत्या के लिए उकसाने के सम्बंध में 19 लोगों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर जेल भेजा गया है। बताते चलें कि बीते 26 जून को तांबेपुर गांव में दिन दहाड़े ग्राम प्रधान पुत्र दुर्गेश सिंह उर्फ भोलू सिंह की बाबा कुट्टी पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक की पत्नी की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि पीड़ित परिवार क्षेत्रीय विधायक प्रभात वर्मा के इशारे पर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए प्रकरण में उनके खिलाफ भी कार्रवाई किए जाने की मांग करता रहा है। कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भी इस मुद्दे को काफी जोर-शोर से उठाया था और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए अपने समर्थकों व जनप्रतिनिधियों के साथ 15 जुलाई को कलेक्ट्रेट परिसर में धरने का ऐलान करके प्रशासन की चिंता बढ़ा दी थी। प्रस्तावित कार्यक्रम से एक दिन पूर्व मण्डलायुक्त और जिलाधिकारी से हुई वार्ता के क्रम में उन्होंने प्रस्तावित धरना स्थगित कर दिया था। इसके बाद अवध केशरी सेना के बैनर तले कुछ लोग रविवार को दोपहर बाद गांधी पार्क में एकत्रित हुए और फिर शाम होने तक कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर जिला पंचायत के शेड में डेरा डाल दिया और भोलू सिंह के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर बेमियादी धरना शुरू करने का ऐलान कर दिया। कुछ देर बाद मृतक की पत्नी दामिनी सिंह भी धरना स्थल पर अपने मासूम बच्चों को लेकर पहुंच गई। इसे देखकर प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए। धीरे-धीरे करके धरना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए कई थानों की पुलिस बुला ली गई।
यह भी पढें : जानिए इस ठेले वाले को दो गनर मिलने की रोचक कहानी!
धरने की अगुवाई करने वाले अवध केशरी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंह तथा उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह से देर रात तक प्रशासनिक अधिकारी वार्ता करके धरने को समाप्त करके घर जाने के लिए मनाने की कोशिश करते रहे, किन्तु वे मानने को तैयार नहीं थे। यहां तक कि दामिनी सिंह ने धमकी भी दिया कि यदि उसे धरना स्थल से जबरन उठाया गया तो वह अपने बच्चों के साथ जान दे देगी। इससे मौके पर मौजूद प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी काफी दबाव में थे। अन्ततः काफी मान-मनौवल के बाद रात 12 बजे के आसपास दामिनी सिंह धरना स्थल से अपने बच्चों को लेकर परिजनों के साथ घर जाने को तैयार हुईं। वार्ता में शामिल एक जिम्मेदार अधिकारी के अनुसार, पूछताछ में पता चला कि अवध केशरी सेना के लोग उसे बहला फुसलाकर सरकारी नौकरी तथा 50 लाख रुपए दिलाने के बहाने धरना स्थल पर बैठने को राजी किया था। दामिनी सिंह के बच्चों समेत वापस जाने के बाद मौके पर मौजूद प्रशासन ने मोर्चा सम्हाला और बिना अनुमति कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दे रहे तथा आवागमन में व्यवधान पैदा करने वालों की गिरफ्तारी करने का ऐलान कर दिया। इसके बाद मौके से 19 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ बिना अनुमति भीड़ लगाकर शासन-प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए धरना देने, पीड़ित परिवार को भारी मुवावजे व सरकारी नौकरी का लालच दिखाकर प्रशासन के विरुद्ध उकसाने, राजनीतिक वर्चस्व कायम रखने के लिए अवध केशरी सेना के बैनर तले आम रास्ता अवरुद्ध कर कार्य सरकार में बाधा पहुंचाने तथा मांग न पूरी होने पर मृतक भोलू सिंह की पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में अभियोग दर्ज कर जेल रवाना किया गया।
यह भी पढें : अब पुलिस के चाल, चरित्र और चेहरे में दिखेगा बदलाव
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंह पुत्र जवाहर सिंह निवासी खिरिया मझगवां थाना वजीरगंज, राघवेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र राम बहादुर निवासी परानपुर थाना खोड़ारे, अमरपाल सिंह उर्फ पुत्र नील ठाकुर स्व. मनबहाल सिंह निवासी बिशुनपुर बैरिया थाना कोतवाली देहात, अजीत सिंह पुत्र स्व. प्रेम कुमार सिंह निवासी जबर नगर थाना उमरी बेगमगंज, दिनेश प्रताप सिंह पुत्र उदयभान सिंह निवासी कौरहे थाना मोतीगंज, आदित्य सिंह पुत्र संतोष सिंह निवासी छाछपारा थाना कोतवाली देहात, मनीष सिंह पुत्र शिवरंग सिंह निवासी खुर्दहा थाना वजीरगंज, बाल मुकुन्द तिवारी पुत्र नरेन्द्र कुमार तिवारी निवासी बैरिया राजनाथ बिरतिहा थाना मनकापुर, अमित मिश्रा पुत्र बबलू राम मिश्रा थाना कटरा, अरविन्द सिंह पुत्र राम शरन सिंह निवासी रसूलपुर खान थाना खोंडारे, मोहित सिंह पुत्र बब्बू सिंह निवासी पूरे साल चेतपुर थाना कोतवाली देहात, शिवम पाण्डेय पुत्र करन कुमार पाण्डेय निवासी रामपुर खरहटा थाना वजीरगंज, राधे सिंह पुत्र शिवकुमार निवासी रनियापुर थाना कोतवाली देहात, विवेक सिंह पुत्र विजय प्रताप सिंह निवासी बानेपुर थाना वजीरगंज, महेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र धर्मात्मा सिंह निवासी भिटौरा, प्रवीन सिंह पुत्र शिव बहादुर सिंह निवासी बेनीपुर बेलईपुर तथा अमित शुक्ला पुत्र दिनेश शुक्ला निवासी बैरीपुर रामनाथ सभी थाना मनकापुर जनपद गोंडा और उग्रसेन सिंह पुत्र लाल विक्रम सिंह निवासी महुवा डाबर थाना गौर जनपद बस्ती व शिवम सिंह पुत्र प्रभाकर सिंह निवासी छपरा थाना परशरामपुर जनपद बस्ती शामिल हैं। इस मौके पर एडीएम सुरेश कुमार सोनी, एएसपी शिवराज, सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम, ट्रेनी सीओ शिल्पा वर्मा समेत कई थानों की फोर्स मौजूद रही।

यह भी पढें : फर्जी निकली इंद्रदेव के खिलाफ शिकायत, FIR दर्ज
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310