Gonda : अमृत महोत्सव में सप्ताह में कार्यक्रमां की धूम मचाएगी भाजपा
संवाददाता
गोंडा। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी आगामी नौ और 10 अगस्त को सभी 452 सेक्टरों में पद यात्रा और बाइक रैली निकालेगी। यह बात पार्टी के जिला प्रभारी एमएलसी अवनीश कुमार सिंह एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष अवध शेष नारायण मिश्रा ने बुधवार को पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का आवाहन है कि अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर व्यक्ति अपने घर पर तिरंगा लगाए। उन्होंने बताया कि 11 अगस्त को जनपद के सभी आजादी के नायकों की मूर्तियों की साफ सफाई व पास के दलित बस्ती में स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा। प्रत्येक कार्यकर्ता को तिरंगा लगाने के उपरांत सेल्फी विथ तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा के साथ की सेल्फी इंटरनेट पर अपलोड करनी है। इससे पूर्व पार्टी आयोजित बैठक में तय किया गया कि ध्वजारोहण परिवार के सबसे छोटे सदस्य के द्वारा कराना है। संचालन राजेश राय चंदानी व अध्यक्षता महामंत्री आशीष त्रिपाठी ने किया। इस दौरान विधायक तरबगंज प्रेम नारायण पांडेय, विधायक कर्नलगंज अजय सिंह, ब्लाक प्रमुख भवानी भीख शुक्ला, पंकज सिंह, बिट्टू सिंह, रमा सिंह, डा रंजन शर्मा, सूर्य नारायण तिवारी, अकबाल बहादुर तिवारी, राकेश तिवारी, विष्णु प्रताप नारायण सिंह, जसवंत लाल सोनकर, संदीप पांडे, मनीष सिंह, अनुपम मिश्र, केके श्रीवास्तव, राजा बाबू गुप्ता, दीपक अग्रवाल, दीपक गुप्ता, मंजूर अहमद, वंदना गुप्ता, विद्याभूषण, बीना राय, अमरजीत बाल्मीकि आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढें : ’बंगाल मॉडल’ के लिए केन्द्र के खिलाफ धरने पर बैठे PM के भाई!
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310