Gonda : अब यह डाक्टर नहीं कर सकेगा प्रेक्टिस, मेडिकल काउंसिल ने रोंका
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। भारतीय चिकित्सा परिषद ने जिले के एक प्रमुख स्त्री रोग विशेषज्ञ का पंजीकरण छह माह के लिए निलम्बित करते हुए चिकित्सक के प्रेक्टिस व आपरेशन पर छह माह के लिए रोक लगा दी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा ने सम्बंधित महिला चिकित्सक को आपरेशन करने व मेडिकल प्रैक्टिस न करने के लिए निर्देशित करने के साथ ही आरोपी चिकित्सक के नाम पर पंजीकृत नर्सिंग होम के विरुद्ध भी कार्रवाई शुरू कर दी है। मोतीगंज थाना क्षेत्र के डड़वा दसौतिया निवासी वाचस्पति मिश्र ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी श्रीमती शशि मिश्रा के गर्भावस्था के दौरान डॉ. विजय लक्ष्मी सक्सेना को दिखाया था। उनके निर्देशानुसार समय-समय पर उनके नर्सिंग होम स्टार हास्पिटल एंड मैटरनिटी होम मालवीय नगर पर जाकर उनसे चिकित्सीय सलाह लिया करते थे। प्रसव काल के समय उन्होंने सामान्य प्रसव का आश्वासन देकर अपने नर्सिंग होम में भर्ती कर लिया और बाद में आपरेशन अपरिहार्य बताते हुए आपरेशन कर दिया। आपरेशन से लड़की पैदा हुई तो उन्होंने मरीज की हालत गंभीर बताकर दूसरे नर्सिंग होम में भेज दिया। वहां के चिकित्सकों ने परीक्षणोपरान्त बताया कि डाक्टर द्वारा गलत आपरेशन कर दिया गया है। इससे मरीज की जान भी जोखिम में है। बच्चेदानी निकालकर जान बचाई जा सकती है। उन्होंने बच्चेदानी भी निकलवा दी। इसके कुछ दिन बाद इलाज के दौरान ही उनकी पत्नी की मौत भी हो गई। उन्होंने बताया कि अदालत के आदेश पर थाने में आपराधिक अभियोग भी दर्ज कराया गया था। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा ने इस बारे में पूछे जाने पर बताया कि भारतीय चिकित्सा परिषद ने डॉ. विजय लक्ष्मी सक्सेना का पंजीकरण छह माह के लिए निलम्बित करते हुए उनके प्रेक्टिस पर प्रतिबंध लगा दिया है। परिषद के निर्देश के क्रम में उनको मेडिकल प्रैक्टिस व आपरेशन न करने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही चिकित्सक का पंजीकरण निलम्बित किए जाने के कारण उनके नाम से पंजीकृत नर्सिंग होम के विरुद्ध भी कार्रवाई शुरू करा दी गई है। परिषद के निर्देशों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढें : कम मत आंकना, दीवान भी काट देगा आपकी गाड़ी का चालान
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310