Gonda : अब बिना किसी गारंटी के KCC पाएंगे भूमिहीन मछुआरे

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत आवेदन की तिथि बढ़ी

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से योजना के तहत पात्र व्यक्तियों द्वारा आवेदन करने की तिथि 15 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। अब सभी जरूरतमंद और पात्र व्यक्ति आगामी स्वाधीनता दिवस तक विभागीय पोर्टल http://fymis.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह बात उत्तर प्रदेश शासन ने मत्स्य विभाग के मंत्री डा. संजय कुमार निषाद ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। वह शुक्रवार को निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) पार्टी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के उद्देश्य से एक दिवसीय दौरे पर गोंडा आए थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का लाभ लेने के लिए पहले अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित थी, किन्तु योजना का व्यापक प्रचार प्रसार न होने के कारण इसे 15 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। उन्होंने बताया कि मछुआ समुदाय से जुड़े राज्य के 16 हजार लोगों को इस योजना के अंतर्गत 250 करोड़ रुपये का अनुदान देकर लाभान्वित किया जाएगा। इसके तहत महिला तथा अनुसचित जाति व जनजाति के लोगों को 60 फीसदी अनुदान दिया जाएगा, जबकि सामान्य वर्ग को 40 फीसदी अनुदान देकर लाभान्वित किया जाना है। योजना में मुख्य रूप से तालाब निर्माण, मछली पालन में होने वाला व्यय, खारे जल में तालाब निर्माण, मत्स्य बीज हैचरी की स्थापना, बायोफ्लाक टैंक, विभिन्न श्रेणी के बड़े, मध्यम और छोटे आकार के आरएएस एवं बायोफ्लाक, विभिन्न श्रेणी की फिश फीड मिल, मत्स्य बीज नर्सरी, घर के आगे पीछे छोटे तालाब, मनोरंजन युक्त तालाब, जिंदा मछली विक्रय केंद्र, साइकिल विथ आइस बाक्स, मोटर साइकिल विथ आइस बाक्स, थ्री व्हिलर विथ आइस बाक्स आदि प्रमुख हैं। इच्छुक व्यक्ति अपनी इच्छानुसार परियोजनाओं का चयन कर सकते हैं।
उन्होंने बडे़ मत्स्य पालक व व्यवसायियों से अनुरोध किया कि अपने आसपास के गरीब व निर्बल व्यक्तियों को मत्स्य पालन से लाभ हेतु प्रेरित करें ताकि उनके मत्स्य पालन यूनिट से दिन प्रतिदिन मछलियों का क्रय कर अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकें। साथ ही उत्पादक को भी अधिक से अधिक आय प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि अब प्रदेश के भूमिहीन मछुआरों को भी बिना किसी गारंटी के 10 हजार रुपए से लेकर एक लाख साठ हजार रुपए तक का किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) बनेगा। मत्स्य विभाग की तरफ से राज्य के मछुआरों को प्रशिक्षण तथा अनुदान दिलाकर उन्हें सम्पन्न बनाने की हमारी कोशिश है। इसके लिए ‘ज्ञान, अनुदान, अंशदान और धनवान’ योजना पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मछुआ समुदाय के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मछुआ कल्याण कोष की स्थापना करके विभाग को 25 करोड़ रुपए की धनराशि आबंटित किया है। इससे जरूरत मंद मछुआरों का भला हो सकेगा। उन्होंने बताया कि गरीब मछुआ परिवार के लिए पांच लाख रुपए तक की निःशुल्क मछुआ बीमा योजना भी लागू की गई है।

यह भी पढें : जुलूस से जाम नहीं होगी पूरी सड़क, जानें डीएम ने और क्या कहा

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!