Gonda : अचानक थाने पहुंचे SP, दोहरे हत्याकांड का किया मौका मुआयना

पैदल गश्त, विवेचनाओं के निस्तारण व अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई पर जोर

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने कहा है कि शासन के निर्देशानुसार सभी पुलिस कर्मी रोजाना शाम को नियमित रूप से अपने-अपने तैनाती क्षेत्र में पैदल गश्त करें। महिलाओं से सम्बंधित अपराधों पर शीर्ष प्राथमिकता के साथ कार्रवाई करें। साथ ही थाना स्तर पर सक्रिय अपराधियों की सूची तैयार करके उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करें। वह बुधवार को इटियाथोक थाने का औचक निरीक्षण कर रहे थे। इटियाथोक थाने पर पहुंचे एसपी ने थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, मेस, निर्माणाधीन आरक्षी बैरक व विवेचना कक्ष आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि महिला हेल्प डेस्क पर तैनात आरक्षी थाने पर अपनी फरियाद लेकर आने वाली महिलाओं से पूरी संवेदनशीलता के साथ वार्ता करके सहयोग करें। एसपी ने कहा कि थाने में आने वाले फरियादियों के साथ मित्रवत बर्ताव करते हुए उनकी शिकायतों को गंभीरता से सुना जाय। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित सीओ सदर विनय कुमार सिंह और थानाध्यक्ष करुणाकर पाण्डेय को निर्देश दिया कि महिलाओं से सम्बंधित अपराध के मामले में सूचना मिलते ही तत्काल प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। थाना कार्यालय के निरीक्षण के दौरान एसपी ने साफ-सफाई तथा अभिलेखों के व्यवस्थित तरीके से रख-रखाव का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मेस में कर्मचारियों के भोजन के गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय। एसपी ने निर्माणाधीन आरक्षी बैरक व विवेचना कक्ष का निर्माण जल्द पूरा करवाकर हैंड ओवर करने के सम्बंध में निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से बात करने को कहा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सावन मेला, कांवड यात्रा, कजली तीज आदि कई पर्व एवं त्यौहार पड़ेंगे। ऐसे में संवदेनशीलता को देखते हुए अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखें। थाना स्तर से भी सोशल मीडिया की निगरानी की जाय। साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले पोस्ट पर प्रभावी कार्रवाई की जाय। एसपी ने शस्त्र रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर आदि का अवलोकन करते हुए थानाध्यक्ष से लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि थाने में दर्ज अभियोगों की विवेचना गुणवत्ता पूर्ण ढंग से अभियान चलाकर की जाय। मुख्यमंत्री पोर्टल, आइजीआरएस, जनता दर्शन व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का समय सीमा के अंदर निस्तारण कराएं। उन्होंने थाने में खड़े वाहनों के रखरखाव को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बीती रात बेलभरिया गांव में हुई वृद्ध दम्पती के हत्या की जानकारी लेने के लिए गांव में गए। परिजनों व आसपास के लोगों से बातचीत करके घटना के सम्बंध में जानकारी ली। एसपी ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि हत्यारे शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। उन्होंने सीओ तथा एसओ को यथाशीघ्र घटना का खुलासा करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी किए जाने का निर्देश दिया। एसपी ने बताया कि घटना में नामजद एक अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

इटियाथोक थाने पर अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए एसपी आकाश तोमर।
बेलभरिया गांव में दोहरे हत्या कांड का मौका मुआयना करते हुए एसपी आकाश तोमर।

यह भी पढें : मजहब छिपाकर दारोगा ने युवती से किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!