Gonda : अगवा शिक्षिका के मामले में पुलिस अब तक खाली हाथ
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिले के नवाबगंज कस्बे से शनिवार को अपहृत शिक्षिका का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। इस बीच पुलिस हरियाणा के गुरुग्राम में रहने वाली आरोपी की बहन के ठिकाने पर उसके होने की संभावना तलाश रही है। बताया जाता है कि गोरखपुर में भी कल वह गाड़ी देखी गई थी, जिससे उसके अपहरण किए जाने की खबर है। इस बीच रविवार को आरोपी प्रशान्त की दूसरी पत्नी भी अपने बच्चों के साथ थाने पर पहुंची और पति पर लगे आरोपों की जानकारी करते हुए मारने-पीटने और उसका चाल-चलन ठीक न होने की शिकायत की। पति की प्रताड़ना से तंग आकर वह बीते कुछ महीने से वह अपने दोनों बच्चों के साथ मायके में रह रही है। बताया जाता है कि पुलिस की दो टीमें आरोपी की तलाश में भेजी गईं हैं। पुलिस का कहना है कि शिक्षिका के अपहरण से पूर्व मोबाइल से प्रशान्त ने अपने कई दोस्तों से बातचीत की थी। सीडीआर के आधार पर रविवार को पुलिस ने उसके कई करीबियों को पूछताछ के लिए थाने पर बुलाकर पूछताछ की है। इनमें पहली टीम विवेचनाधिकारी सुनील कुमार के नेतृत्व में शिक्षिका की तलाश मे गोरखपुर रवाना हुई है। बताया जाता है कि आरोपी युवक की पहले दो शादियां हो चुकी हैं। पहली पत्नी से विवाद चल रहा है और दूसरी पत्नी से दो बच्चे भी हैं। थानाध्यक्ष तेज प्रताप सिंह ने कहा कि युवती को जल्द बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढें : बिजली विभाग के अवर अभियंता 18 जुलाई से करेंगे हड़ताल
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310