Gonda : अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल ने सौंपा ज्ञापन
संवाददाता
गोंडा। जिले के अंबेडकर चौराहे पर स्थित निजी रेस्टोरेंट् पर विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा की गई लगातार कार्रवाई से आक्रोशित व्यापारियों ने अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा की गई कार्रवाई एवं इसके समय को अनुचित करार देते हुए इस पूरे मामले में जिलाधिकारी से न्याय संगत कार्रवाई करने की मांग की गई है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष केशव ठाकुर ने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन को अपना रवैया बदलना होगा। नगर अध्यक्ष किशन राजपाल ने कहा कि जिलाधिकारी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न होने पाए। व्यापारी अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हुए शांति पूर्वक अपना व्यापार कर सकें और समाज को अपनी बेहतर सेवाएं प्रदान कर सकें। ज्ञापन सौंपने के अवसर पर सिंधी समाज के मुखिया एवं ईट भट्ठा व्यवसाई जयरामदास लघवानी, मथुरा दास, मनोहर बलेचा, महेश वर्मा, रफीक, शशांक जयसवाल, भोला सिंह, मनीष तिवारी, अनिल कालानी, रवि ठक्कुर, प्रखर तिवारी, अशोक राहुजा शाहिद अली, मेहंदी हसन, सतीश ठक्कुर, नवीन ठक्कुर, नितिन वाधवानी, गुरदास ठक्कुर आदि मौजूद रहे।
यह भी पढें : अवध केशरी सेना ने प्रशासन को आधी रात तक छकाया, 19 गिरफ्तार
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310