Gonda:लूट की कार समेत आधा दर्जन चोर गिरफ्तार

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले के कोतवाली नगर थाने की पुलिस ने बीती रात अंतर जनपदीय शातिर चोरों के गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से बहराइच जिले से लूटी गई एक स्विफ्ट डिजायर कार, दो देशी तमंचे, एक नकली पिस्टल, टेबलेट, मोबाइल फोन और मोटर साइकिल बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जायसवाल ने आज यहां बताया कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के जानकी नगर (रानी पुरवा) निवासी उदय राज यादव ने बीते 15 जून 2024 को घातक हथियारां से लैस बदमाशों द्वारा उनके किराए के मकान में चोरी का प्रयास किए जाने का अभियोग दर्ज कराया था। नगर पुलिस ने विवेचना के दौरान मैनुअल व इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित करके बीती रात अंतर जनपदीय शातिर चोरों के गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों संदीप कुमार जायसवाल, चांद बाबू, उस्मान खान व विशाल सोनी निवासी गण बहराइच, नियाज निवासी बाराबंकी तथा इरफान अली उर्फ दम्मा निवासी गोंडा को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से बीते 16 जून 2024 को बहराइच जिले के निवासी सोनू से लूटी गई एक स्विफ्ट डिजायर कार, एक अपाचे मोटर साइकिल, दो देशी तमंचे, एक नकली पिस्टल, दो टैबलेट तथा पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए। एसपी ने बताया कि इसी कार पर सवार होकर अभियुक्त गण बीती रात नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पंतनगर में दोबारा चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए आए हुए थे। मुखबिर की सूचना पर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि उस्मान, नियाज तथा चांद बाबू के विरुद्ध बहराइच जिले में कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी एक गिरोह बनाकर आर्थिक लाभ कमाने के उद्देश्य से गोंडा और आसपास के जिलों में चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

यह भी पढें : कारों की टक्कर से लगी आग, 2 की मौत, 7 जख्मी

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!