Gda Cap : तीन किशोर तालाब में डूबे
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को पूर्वान्ह तालाब में स्नान करने गए तीन बच्चे डूब गए। अस्पताल ले जाने पर दो को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक का उपचार चल रहा है। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने आज यहां बताया कि थाना क्षेत्र के करदा गांव निवासी शुभम (12), आकाश (10) और राज (10) आज पूर्वान्ह गांव के बाहर एक तालाब में नहाने गए थे। इस दौरान तालाब में पानी का अंदाजा न लगा पाने के कारण वे गहरे पानी में डूबने लगे। उधर से गुजरते एक व्यक्ति के गुहार लगाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें बाहर निकालकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने शुभम और राज को मृत घोषित कर दिया। आकाश का उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों किशोर के शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
शौच के लिए गई किशोरी से छेड़छाड़
जिले के छपिया थाना क्षेत्र में घर से शौच के लिए गई एक किशोरी (15) के साथ छेड़छाड़ व गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। स्थानीय थाने पर आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज किया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि प्राप्त शिकायत के अनुसार, थाना क्षेत्र की एक किशोरी के साथ करीब दो वर्ष पूर्व छेड़छाड़ की घटना हुई थी, जिसमें गांव के ही 26 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जेल से छूटने के बाद से ही वह पीड़ित परिवार पर मुकदमे में सुलह करने का दबाव डाल रहा था और ऐसा न करने की दशा में पीड़िता को जान से मार डालने की धमकी दे रहा था। बीते शनिवार को शौच के लिए किशोरी के पास के गन्ने के खेत में जाने पर आरोपी युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए गला दबाकर मार डालने का प्रयास किया। काफी देर तक घर न लौटने पर परिजनों के खोजबीन में वह खेत में अर्द्ध बेहोशी की हालत में मिली, जिसे तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को देखते हुए मेडिकल कालेज अयोध्या के लिए रेफर कर दिया। किशोरी का अयोध्या के एक निजी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर विवेचना की जाएगी। पीड़िता की मां का आरोप है कि बेटी के साथ दो वर्ष पूर्व घटना को अंजाम देने वाले युवक ने धमकी दिया था कि प्रकरण में सुलह कर लो, अन्यथा तुम्हारी बेटी को मार डालेंगे। मामले में सुलह न किए जाने पर उसने छेड़छाड़ करते हुए गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया।
यह भी पढें : मानव जीवन को प्रभावित कर रहा जलवायु परिवर्तन
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com