Gda : 15 गांवों के लेखपालों व RI को चेतावनी
12 घंटे में न निपटे अविवादित वरासत के मामले, तो होगी कार्रवाई
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अविवादित वरासत के प्रकरणों को 12 घंटे में निस्तारित करने के सख्त निर्देश जारी किए हैं। यह वे प्रकरण हैं, जिनकी निर्धारित समय सीमा पूर्ण हो चुकी है, लेकिन अभी तक यह लेखपाल या राजस्व निरीक्षकों के स्तर पर लंबित हैं। इनमें उत्तराधिकार को लेकर कोई विवाद भी नहीं है। जिलाधिकारी ने कहा है कि इन प्रकरणों का निस्तारण कर सूचना उपलब्ध कराई जाए। साथ ही, स्पष्ट किया है कि अविवादित वरासत के आवेदन पत्रों का निस्तारण निर्धारित अवधि में अनिवार्यतः किया जाए। भविष्य में जिस भी स्तर पर इनकी अनदेखी पाई जाएगी, उसके विरुद्ध प्रतिकूल कार्यवाही की जाएगी। शासन की ओर से अविवादित वरासत के प्रकरणों के निस्तारण के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। ऐसे प्रकरणों का निस्तारण लेखपाल स्तर पर सात दिन और कानूनगो के स्तर पर 15 दिनों में किया जाना चाहिए।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बीती 09 जुलाई को राजस्व संहिता की धारा 33(1) के अंतर्गत अविवादित वरासत के प्रकरणों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान तरबगंज और सदर तहसील में अविवादित वरासत के प्रकरण लेखपाल और राजस्व निरीक्षकों के स्तर पर लंबित पाए गए। तरबगंज तहसील में ग्राम करनीपुर, कोडर, कौंचिहा, जगदीशपुर कटरा, दुर्जनपुर घाट, देवरहा, गौहानी, नगवा, बहादुरा, पूरेडाढू और सोहना ग्राम शामिल हैं। इसी तरह, सदर तहसील के तेंदुआ चौखडिया, बिशुनपुर बेलभरिया, बभनी सराय और लाल नगर ग्राम में प्रकरण लंबित हैं। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि सभी डिफॉल्टर लेखपाल और राजस्व निरीक्षकों को सख्त चेतावनी दी गई है। भविष्य में इस तरह की अनदेखी पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढें : नदी में बहे चाचा-भतीजे का शव बरामद
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com