Gda : 05 दवाओं के अधोमानक होने का संदेह

ड्रग इंस्पेक्टर ने नमूना संग्रहीत कर जांच के लिए भेजा प्रयोगशाला

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले की औषधि निरीक्षक राजिया बानो ने बुधवार को मनकापुर तहसील के तीन मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण करके अधोमानक होने के संदेह पर पांच दवाओं का नमूना भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर औषधि निरीक्षक ने आज छपिया थाना क्षेत्र के बभनान रोड एवं गौरा चौकी रोड पर 03 मेडिकल स्टोर्स लाइफ जेस्ट फार्मा, अंश मेडिकल स्टोर एवं एसके मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। जांच के उपरांत प्रतिष्ठान में पाई गई कमियों को निरीक्षण आख्या में अंकित कर प्रतिष्ठान में सुधार करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही देवीपाटन मंडल के अनुज्ञापन प्राधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए सूचित किया गया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर में रखी पांच औषधियों के अधोमानक होने के संदेह पर उसका नमूना संग्रहीत कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। जांच टीम के पहुंचने पर दो मेडिकल स्टोर आतिफ मेडिकल एजेंसी एवं आरके मेडिकल एजेंसी के संचालक दुकान बंद करके फरार हो गये। दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। रजिया ने कहा कि मेडिकल स्टोर्स पर औषधियों की उपलब्धता, एमआरपी से अधिक मूल्य पर दवाओं की विक्री रोकने, गुणवत्तापूर्ण दवाओं की ही विक्री किए जाने तथा नारकोटिक्स औषधियों की अनधिकृत व्यक्तियों को बिक्री किये जाने पर प्रभावी रोकथाम के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर यह अभियान जारी रहेगा।

यह भी पढें : बाढ़ प्रभावित किसानों को 1.91 करोड़ की सहायता

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com


error: Content is protected !!