Gda : साइबर पीड़ित को पुलिस का धनतेरस ‘तोहफा’

खाते में वापस कराए गए ठगी के ढाई लाख रुपए

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिला पुलिस ने ठगी के शिकार एक व्यक्ति को धनतेरस का बड़ा तोहफा देते हुए साइबर ठगों से उसके खाते से उड़ाए गए ढ़ाई लाख रुपए से अधिक की धनराशि मंगलवार को उसके खाते में वापस करवा दिया। पीड़ित ने इसके लिए जिला पुलिस को धन्यवाद दिया है।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने आज यहां बताया कि जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के खैरा बस्ती निवासी शेर बहादुर सिंह एक फ्राड कॉल पर विश्वास करके ज्यादा लाभ कमाने के लालच में आकर निवेश के नाम पर अपने खाते से पैसे ट्रांसफर कर दिए थे। साइबर ठगी की जानकारी होते ही उन्होंने तत्काल इसकी शिकायत कोतवाली नगर थाने के साइबर हेल्प डेस्क से की। थाने की साइबर हेल्प डेस्क टीम ने जनपदीय साइबर सेल टीम से समन्वय स्थापित करते हुए सम्बंधित मध्यस्थ (इंटरमेडरी) से संपर्क स्थापित करते हुए पीड़ित के खाते में दो लाख तिरपन हजार आठ सौर इक्तालीस रुपए वापस कराया। अपना खोया हुआ पैसा वापस पाकर पीड़ित ने जिला पुलिस के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। पैसा वापस कराने में जिन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उसमें नोडल अधिकारी उपनिरीक्षक उदित कुमार वर्मा, साइबर पोर्टल संचालक आरक्षी पंकज कुमार व महिला आरक्षी शिवानी तिवारी शामिल रहे।

ठगी की जानकारी होते ही तत्काल क्या करें?

एसपी ने कहा कि साइबर धोखाधड़ी होने की जानकारी मिलते ही तत्काल 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं। साथ ही इसकी सूचना तत्काल अपने बैंक एवं थाना पर गठित साइबर सेल को सूचना दें। सूचना विलम्ब से देने पर साइबर अपराधियों द्वारा धन निकाल लिया जाता है और धन निकलने के उपरांत पैसे वापस होने की संभावना बहुत कम होती है। उन्होंने कहा कि लोगां को साइबर ठगों से सावधान रहने की जरुरत है। किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल, ओटीपी, बायोमैट्रिक डेटा, पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साझा न करें।

साइबर सुरक्षा टिप्स

ऑनलाइन लेन-देन में सावधानी बरतें। किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल, ओटीपी, बायोमैट्रिक डेटा, पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साझा न करें। सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। अनजान लिंक्स पर क्लिक न करें। अपने डिवाइस को सुरक्षित रखें। ऑनलाइन शॉपिंग में सुरक्षित वेबसाइट्स का उपयोग करें। पासवर्ड को मजबूत और गुप्त रखें। ऑनलाइन गतिविधियों पर निगरानी रखें। साइबर बुलिंग और साइबर स्टॉकिंग के मामलों में तुरंत पुलिस को सूचित करें। ऑनलाइन उत्पीड़न के मामलों में कंपनी प्रबंधन और पुलिस को सूचित करें।

यह भी पढें : बिजली विभाग के SDO ने कराई FIR

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!