Gda : भुतहा ताल का होगा काया कल्प

होगा सुंदरीकरण, लगेंगी लाइटें, चारो तरफ बनेगा भ्रमण मार्ग

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। कभी श्मशान भूमि के बगल स्थित होने के कारण शहर से सटे जानकी नगर ग्राम पंचायत में ‘भुतहा ताल‘ के नाम से मशहूर इस तालाब के दिन बहुरने की संभावना बलवती हो गई है। दीपावली पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मोहल्ले के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। शनिवार को उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों के साथ न केवल तालाब का निरीक्षण किया, बल्कि इसके सुन्दरीकरण के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार किए जाने का निर्देश भूमि संरक्षण अधिकारी पारस नाथ को दिया। डीएम ने निर्देश दिया कि तालाब के आसपास उगी झाड़ियों को काटकर साफ किया जाय। साथ ही इसकी मिट्टी निकालकर इसे गहरा किया जाए, जिससे जल संग्रहण किया जा सके। इसके चारो तरफ पटरियां बनाई जाएंगी, ताकि स्थानीय निवासी सुबह और शाम यहां सैर कर सकें। साथ ही पर्याप्त रोशनी के लिए चारों तरफ प्रकाश का प्रबंध किया जाएगा।
डीएम ने कहा कि तेजी से बढ़ती आबादी के कारण यहां पर स्थित श्मशान स्थल अब सघन आबादी के बीच आ गया है और शव दाह का कार्य नाममात्र का रह गया है। इसलिए इस स्थान की साफ-सफाई करवाकर बेंच स्थापित की जाएंगी, ताकि लोगों के बैठने के लिए एक सुंदर, स्वच्छ और सुरक्षित स्थान मिल सके। उन्होंने बताया कि योजना में तालाब की सफाई, लैंडस्केपिंग, बैठने के स्थान और प्रकाश व्यवस्था शामिल हैं। इसके अलावा, क्षेत्र को हराभरा बनाए रखने के लिए पौधारोपण की भी योजना बनाई गई है, जिससे लोग इस प्राकृतिक स्थल का आनंद ले सकें। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, तहसीलदार देवेंद्र कुमार, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी पारसनाथ, लेखपाल हितेश तिवारी आदि उपस्थित थे। डीएम ने कहा कि भुतहा तालाब का यह सौंदर्यीकरण न केवल क्षेत्र की सुंदरता बढ़ाएगा, बल्कि स्थानीय निवासियों के लिए एक मनोरम स्थल का निर्माण करेगा, जिससे यहां के लोगों का वातावरण के प्रति जुड़ाव और मजबूत होगा।

यह भी पढें : खाते से 6 लाख की धोखाधड़ी, बैंक प्रबंधक पर FIR

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!