Gda : प्राइवेट डाक्टर भी हड़ताल में कूदे

शनिवार को सुबह छह बजे से 24 घंटे तक ओपीडी बंद रखेगा आइएमए

मेडिकल कालेज में शुक्रवार को भी जारी रहा जूनियर व सीनियर रेजिडेंट का धरना

पीएमएस एसोसिएशन, डीपी एसोसिएशन और नर्सिंग स्टाफ ने भी किया हड़ताल का समर्थन

शनिवार को पूर्वान्ह 10 बजे गांधी पार्क में मृत महिला चिकित्सक के लिए आयोजित होगी श्रद्धांजलि सभा

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। कोलकाता में एक महिला जूनियर रेजिडेंट के साथ हुई दुष्कर्म और हत्या की अमानवीय घटना के विरोध में स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के जूनियर और सीनियर डॉक्टरों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर धरना दिया। मेडिकल कॉलेज में धरने पर बैठे डॉक्टरों का शुक्रवार को प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ (पीएमएस) व डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन (डीपीए) ने भी समर्थन दिया। पीएमएस के अध्यक्ष डॉ. जय गोविंद व डीपीए के अध्यक्ष सालिग राम त्रिपाठी हड़ताली चिकित्सकों के साथ धरने पर बैठे।
स्वाधीनता दिवस के अवकाश के बाद शुक्रवार को अस्पताल खुलने पर मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी, किंतु जूनियर व सीनियर रेजिडेंट के हड़ताल पर रहने के कारण अधिकांश ओपीडी प्रभावित हुई। प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के कुछ डॉक्टर बांह पर काली पट्टी बांधकर इमरजेंसी, ओपीडी और ऑपरेशन सेवाओं को संभालने की जद्दोजहद करते रहे, किंतु वह नाकाफी रहा। डॉक्टरों की हड़ताल के कारण उपचार के लिए अस्पताल आए मरीजों को असुविधा का सामना करना पड़ा। धरना स्थल पर ‘वी वांट जस्टिस व सेफ्टी नहीं तो ड्यूटी नहीं’ के नारे लगते रहे। हड़ताली डॉक्टरों की मांग है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को फांसी की सजा दी जाए और डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित हो। डॉक्टर रमेश पांडेय ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत निंदनीय है। सरकार ने अब तक आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की है। हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार को लेनी होगी। डॉक्टर उमंग सिंह ने कहा कि यदि हमारी मांगें नहीं मानी जातीं, तो हम सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगे। हम चाहते हैं कि दोषियों को फांसी की सजा दी जाए और हमारी सुरक्षा के लिए सरकार एक ठोस कानून बनाए। अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने भी डॉक्टरों को समर्थन देने का फैसला किया है।
शुक्रवार को धरने का नेतृत्व कर रहे जूनियर रेजिडेंट डॉ. राकेश तिवारी व डॉ. निहारिका द्विवेदी ने कहा कि डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए मेडिकल कॉलेज परिसर में आवास दिया जाए। अस्पताल में पुलिस चौकी का निर्माण हो। कोलकाता की घटना की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को फांसी की सजा दी जाए। डॉक्टर सुरक्षा सेल का गठन किया जाए। इस मौके पर डॉ. पवन कुमार, डॉ. आयुषी सरदाना, डॉ. रमेश पांडेय, डॉ. श्रुति गुप्ता, डॉ. मिथिलेश, डॉ. अनिल, आदि मौजूद रहे। इस बीच घटना के विरोध में शनिवार को निजी चिकित्सकों ने भी हड़ताल में शामिल होने का निर्णय लिया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के अध्यक्ष डॉ. एसके मिश्र ने बताया कि आईएमए के आह्वान पर 17 अगस्त (शनिवार) की सुबह छह बजे से 18 अगस्त की सुबह छह बजे तक निजी डॉक्टरों की ओपीडी बंद रहेगी। इस दौरान केवल इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी। मृत चिकित्सक की आत्मा की शांति के लिए शनिवार को सुबह 10 बजे गांधी पार्क में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी संगठनों के हड़ताली डॉक्टर, फार्मासिस्ट, नर्सिंग स्टाफ व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भाग लेंगे।

30 लोगों से पूछताछ करेगी सीबीआई

इस बीच कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले में पीड़ित परिवार से शुक्रवार (16 अगस्त) को सीबीआई ने बातचीत की। परिवार ने अस्पताल के कुछ इंटर्न और डॉक्टर्स पर इस केस में शामिल होने का शक जताया है। सीबीआई ने कहा कि पीड़ित परिवार ने कुछ नाम लिखाए हैं। हम अभी 30 लोगों से पूछताछ करेंगे। सीबीआई ने कहा कि आज दो पीजी ट्रेनी डॉक्टर और एक हाउस स्टाफ को पूछताछ के लिए बुलाया। घटना वाली रात ये लोग पीड़ित डॉक्टर के साथ ड्यूटी पर थे। राधागोविंद कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को हिरासत में लिया है। उनसे भी पूछताछ होगी। साथ ही एजेंसी गिरफ्तार आरोपी संजय रॉय को घटना का सीन रिक्रिएट करने के लिए राधागोविंद कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल लेकर पहुंची। संजय को 9 अगस्त को ही गिरफ्तार किया गया था।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का नया आदेश

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी आज नया आदेश जारी किया। मंत्रालय ने कहा कि मेडिकल संस्थानों को हेल्थकेयर वर्कर पर हमले के 6 घंटे के अंदर ही एफआइआर दर्ज करानी होगी। मंत्रालय का ये फैसला मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर मामले और 14 अगस्त को इसी कॉलेज में हुई हिंसा को लेकर आया।

प्रकरण में आज के अपडेट्स

14 अगस्त की देर रात मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ और हिंसा को लेकर पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार किया। सीबीआई टीम क्राइम सीन पर थ्री डी लेजर स्कैनर लेकर पहुंची। इससे डिजिटल ब्लू प्रिंट तैयार किया जाएगा, जिससे पता चल सकता है कि क्राइम सीन पर कितने लोग मौजूद थे। सीबीआई ने राधागोविंद कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को हिरासत में लिया। सीबीआई ऑफिस में चार डॉक्टर्स से पूछताछ कर रही है। ये डॉक्टर्स घटना वाली रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज में नाइट शिफ्ट में थे। 16 अगस्त को कोलकाता रेप-मर्डर केस में डॉक्टरों की हड़ताल का सातवां दिन है। दिल्ली, मुम्बई समेत देश के अनेक महानगरों व शहरों में चिकित्सा सेवाएं ठप रहीं।

आइएमए का 24 घंटे हड़ताल का ऐलान

कोलकाता की घटना के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) ने 17 अगस्त से 24 घंटे के लिए देश में डॉक्टरों की हड़ताल का ऐलान किया है। आइएमए ने कहा कि 17 अगस्त को सुबह 6 बजे से 18 अगस्त को सुबह 6 बजे तक 24 घंटे के लिए देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान इमरजेंसी के अलावा कोई दूसरी सर्जरी नहीं की जाएंगी।

हाईकोर्ट में हुई सुनवाई

आरजी कर अस्पताल में 14 अगस्त को हुई हिंसा को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस ने राज्य सरकार और पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा- अस्पताल में तोड़फोड़ के लिए 7 हजार की भीड़ आई थी। पुलिस क्या कर रही थी? चीफ जस्टिस टीएस शिवगनम ने कहा कि ऐसे मामलों पर 144 लगाई जा सकती थी। 7000 लोग एकदम से नहीं आ सकते। साफतौर पर यह राज्य सरकार की नाकामी है। पुलिस अपने आप को नहीं बचा पा रही है। डॉक्टर्स को कैसे बचाएगी।

यह भी पढें : सड़क पर क्यों उतरे गोंडा के डाक्टर?

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!