Gda : इंडियन आइडल अकादमी की फ्रेंचाइजी शुरू
गीत-संगीत सीखने के इच्छुक युवक युवतियों को मिला बड़ा प्लेटफार्म
संवाददाता
गोंडा। देवीपाटन मण्डल मुख्यालय पर संगीत सीखने के इच्छुक युवक युवतियों के लिए एक नामचीन संस्था का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। रघुकुल महाविद्यालय के ठीक बगल में मुम्बई के इंडियन आइडल अकादमी की फ्रेंचाइजी की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य व भाजपा नेता महेंद्र सिंह व जेपी मिश्र एडवोकेट ने फीता काटकर किया। संगीत के क्षेत्र में इस महत्वपूर्ण संस्थान की फ्रेंचाइजी गोंडा में शुरू हो जाने से जिले तथा आसपास के जिलों के संगीत सीखने के इच्छुक युवक युवतियों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
यह जानकारी देते हुए जिले में गीत-संगीत के क्षेत्र में महागुरू कहे जाने वाले संस्था प्रमुख मुकेश सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर श्रीमती रेणु श्रीवास्तव, श्रीमती मांडवी व शगुन श्रीवास्तव ने स्वागत गीत के साथ अतिथियों सत्कार किया। वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश मिश्रा ने बंसी की धुन पर सभी मेहमानों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकार रेनू श्रीवास्तव, बंकू बहनें, सुमित त्रिपाठी, स्वास्तिक, अपूर्व सोनी, आयुषी, शगुन श्रीवास्तव, विष्णु, सुनील सोनी, आकांक्षा कश्यप, मुन्ना अहमद, मीनाक्षी मिश्रा,देवेंद्र, कपीश्वर, मिज्जन खान बहराइच आदि ने अपने सुरों से लोगों का मनोरंजन कराया। संस्था के मुख्य कोऑर्डिनेटर शैलेंद्र निगम ने बताया कि संस्था में सीखने के लिए डांस, क्लासिकल, बॉलीवुड आदि सभी वाद्य यंत्रों की व्यवस्था की गई है। यहां बच्चों को संगीत की स्तरीय शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि संस्था प्रमुख मुकेश सिंह व मोहम्मद राशिद अहमद उर्फ मुन्ना सहारा की देखरेख में यह प्रतिष्ठान संचालित किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा नेता अनुपम प्रकाश मिश्र, क्षेत्रीय सभासद धर्मवीर शुक्ल, शिवपूजन कनौजिया आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढें : स्वाती को मिला ‘सावन सुंदरी’ का खिताब
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com