27

Gda : हड़ताल पर अड़े मेडिकल कालेज के रेजिडेंट

सुरक्षा की पूर्ण गारंटी मिलने तक जारी रहेगा कार्य वहिष्कार-डा. राकेश

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के बाद अपनी पुख्ता सुरक्षा की मांग को लेकर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के सीनियर व जूनियर रेजिडेंट बुधवार को दसवें दिन भी हड़ताल पर रहे। चिकित्सकों ने कार्य से विरत रहते हुए मेडिकल कालेज परिसर में धरना दिया। उनका कहना है कि डाक्टरों की पूरी सुरक्षा मिलने से पूर्व वह धरना समाप्त नहीं करेंगे। उनकी मांग है कि दोषियों को फांसी की सजा दी जाए और अस्पतालों में पुलिस कर्मियों की तैनाती हो।
धरने का नेतृत्व कर रहे जूनियर रेजिडेंट डा. राकेश तिवारी ने बताया कि हम डाक्टरों की पूर्ण सुरक्षा खासकर रात में ड्यूटी करने वाली महिला डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए प्रशासन से विशेष प्रबंध चाहते हैं, ताकि वे ड्यूटी के दौरान सुरक्षित महसूस कर सकें। हड़ताल के कारण अनेक मरीजों को बिना दवाओं के वापस लौटना पड़ रहा है। हालांकि मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए कई डाक्टरों ने धरना स्थल पर ही मरीजों की समस्या सुनकर उन्हें दवाएं लिखीं। इस बीच मेडिकल कालेज में अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाताओं द्वारा ओपीडी में कुछ मरीजों को देखा गया किंतु अस्पताल आने वाले मरीजों की संख्या को देखते हुए वह विशेष राहत नहीं दे सके। धरने पर बैठे डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज परिसर में पुलिस चौकी बनवाने और परिसर में ही महिला डॉक्टरों को आवास दिलाने की मांग की। प्राचार्य डॉ. धनंजय श्रीकांत कोटस्थाने के माध्यम से एसपी को भेजे गए ज्ञापन में मांग किया गया है कि अस्पताल में आए दिन मारपीट तथा मोटर साइकिल चोरी की घटनाएं होती रहती हैं। इसलिए परिसर में अस्थाई पुलिस चौकी का निर्माण कराया जाए। डा. तिवारी ने बताया कि बुधवार को धरने पर बैठने वालों में डॉ. निहारिका द्विवेदी, डा. मिथलेश कुमार, डा. सौरभ पाण्डेय, डॉ. रमेश पांडेय, डा. सलीम मुस्तफा, डा. आयुषि सरदारना, डा. श्रुति गुप्ता, डा. नीरज, डा. विवेक गौतम, डॉ. शिवांगी राज, डॉ. खालिद बिलाल, डॉ. सलमान आदि शामिल रहे।

यह भी पढें : दलित संगठनों ने दिया धरना

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!