Gda : मातहतों संग SP ने किया नगर भ्रमण, दिया निर्देश
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। आगामी नवरात्रि, ईद और रामनवमी को देखते हुए जिले में शांति और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बुधवार को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रमुख चौराहों, तिराहों, सर्राफा बाजार, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों और अन्य संवेदनशील स्थानों पर निरीक्षण कर आम जनता को सुरक्षा का एहसास कराया। गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण की समस्या पर संज्ञान लेते हुए दुकानदारों को चेतावनी दी कि वे सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण न करें। साथ ही, संबंधित दुकानदारों को बुलाकर उन्हें अतिक्रमण हटाने की सलाह दी गई। उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित रूप से पैदल गश्त जारी रखें, ताकि आम नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।
यह भी पढें : UP : अलविदा पर DGP का मातहतों को निर्देश
इसके अलावा, पुलिस अधीक्षक ने सार्वजनिक स्थलों, सर्राफा बाजार, बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। इन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी बढ़ाने को कहा गया। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया कि वे शहर के प्रमुख मार्गों का निरीक्षण करें और ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न न होने दें। बॉर्डर क्षेत्रों पर सुरक्षा पिकेट लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन जांच के भी निर्देश दिए गए, ताकि कोई अपराधी जिले की सीमा से बचकर न निकल सके। व्यापारी वर्ग से संवाद करते हुए पुलिस अधीक्षक ने उन्हें अपने प्रतिष्ठानों पर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए प्रेरित किया और किसी भी आपात स्थिति में पुलिस से तत्काल संपर्क करने की सलाह दी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी नगर आनंद कुमार राय, थाना प्रभारी कोतवाली नगर विवेक त्रिवेदी सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढें : UP : आंगनबाड़ी भर्ती पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
नम्र निवेदन
सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310