Gda : मतदाता जागरूकता के लिए पैदल मार्च

डीएम ने दिया ‘मेरा गोंडा मेरी शान, 20 मई को करें मतदान’ का नारा

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत शुक्रवार को शहर में स्थित गाँधी पार्क से चौक बाजार होते हुए अदम गोंडवी मैदान तक जनपद में अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल तथा मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मौलि की अगुवाई में जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों, पैरा मिलिट्री फोर्स, पुलिस कर्मियों, स्काउट गाइड, एनसीसी होमगार्ड और पीआरडी विभाग के जवानों आदि के साथ शहर में पैदल मार्च किया गया। स्वीप के प्रभारी व मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश ने बताया कि शहर के गांधी पार्क से चौक बाजार, महिला अस्पताल, गुरुनानक चौक होते हुए अदम गोंडवी मैदान पहुंचने पर डीएम ने शत प्रतिशत मतदान करने को लेकर शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान शिक्षक बन्धु इण्टर कालेज बालपुर के छात्राओं ने मतदाता जागरूकता से संबंधित नाटक प्रस्तुत किया।
सीआरओ ने बताया कि जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक मतदान करने के लिये ट्रांसजेंडर से संवाद, खेल कूद प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, गांव गांव युवक मंगल दल एवं महिला मंगल दलों, विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों से संवाद सहित जनपद के सभी विभागों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज रावत एवं पश्चिमी राधेश्याम राय, नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, उपजिलाधिकारी सदर अवनीश त्रिपाठी, अपर उपजिलाधिकारी राजीव मोहन सक्सेना, अपर उपजिलाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर सुश्री नेहा मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर अंकित वर्मा, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्रशेखर, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, प्राचार्य रवींद्र कुमार पांडेय, कमांडेंट होमगार्ड, कमांडेंट पैरामिलिट्री फोर्स, सीओ शिल्पा वर्मा, नायब तहसीलदार अनुराग पाण्डेय, स्वीप कोआर्डिनेटर डॉक्टर चमन कौर आदि उपस्थित रहे।

स्वीप के तहत ईएलसी कार्यशाला आयोजित

जनपद के श्री दुर्गा बाल विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरी कला, डॉ भीमराव अंबेडकर माध्यमिक विद्यालय, पंडित जगमोहन पांडेय इंटर कॉलेज, जगतपाल सिंह इंटर कॉलेज बालपुर, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज मनकापुर, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मालवीय नगर, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बस्ती इटियाथोक, श्री रामलाल मिश्र स्मारक इंटर कॉलेज महादेव, श्री सद्गुरु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भागोहर वजीरगंज, श्री बजरंग बहादुर सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल कटवा नाला कटरा बाजार, दीनदयाल सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालपुर, गर्ग इंटर कॉलेज हथियागढ़, शिवनंदन विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरोसा राजापुर परसोरा, सरस्वती बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बनवरिया, शांति देवी कामता प्रसाद इंटर कॉलेज नारायणपुर साल, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसपुर, माया देवी कृपाल इंटर कॉलेज खरगूपुर, 16 विकास खंडों तथा नगर क्षेत्र में ईएलसी कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मतदान के लिए बनाए गए कालेज अम्बेसडर द्वारा नए युवा मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। यह जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि आम जनमानस में लोकतांत्रिक भावना का संचार करने हेतु विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली भी निकाली गई। समस्त प्रतिभागियों के द्वारा देश के लोकतंत्र को मजबूत एवं सुदृढ़ करने हेतु तथा अपने परिवार के सभी सदस्यों रिश्तेदारों एवं पड़ोसियों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करने का संकल्प लिया गया। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा आम जनमानस के बीच जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जनपद के विद्यालय में पेंटिंग प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। जनपद के समस्त विद्यालयों में अध्यनरत छात्राओं के माध्यम से उनके अभिभावक को मतदान करने हेतु पूर्व में प्रेषित संकल्प पत्र प्राप्त करते हुए धन्यवाद पत्र घोषित किया गया। जनपद के विद्यालयों में रंगोली प्रतियोगिताओं के साथ सेल्फी मतदाता शपथ रैली कला प्रतियोगिताओं द्वारा एवं चार्ट पेपर मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रतियोगिता कर लोगों को जागरूक किया गया।

यह भी पढें : आज एक और MP के खिलाफ FIR

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!