Gda : अलग-अलग हादसों में तीन मौतें
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिले में सोमवार को अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने दो शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत ने आज यहां बताया कि मनकापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भिटौरा निवासी वरुण कुमार (38) पुत्र शांती राम को आज दोपहर बाद एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने टक्कर मारकर जख्मी कर दिया। परिणाम स्वरूप अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। दूसरी घटना भी मनकापुर थाना क्षेत्र में गोंडा-गोरखपुर रेल खंड पर रेलवे लाइन के बगल की है। यहां डाउन ट्रैक के पास झाड़ियों में लगभग 40 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव पाया गया। मनकापुर के स्टेशन अधीक्षक अभिषेक त्रिवेदी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। समाचार लिखे जाने तक युवक का शिनाख्त नहीं हो पाया था। तीसरी घटना भी मनकापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई। रेलवे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में कार्यरत कुशीनगर जिले के ग्राम बिशुनपुर निवासी संतोष कुमार (29) पुत्र परमहंस की आज दिन में अचानक तबीयत खराब हो गई। साथी रेल कर्मियों ने उन्हें एंबुलेंस की मदद से स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने परीक्षण करके उन्हें मृत घोषित कर दिया। डाक्टर के अनुसार, संतोष की मौत हृदय गति रुकने से हुई है। एएसपी ने कहा कि परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। उनके गोंडा आने पर मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
यह भी पढें : आयुक्त रात में पहुंचे अस्पताल, दुर्दशा देख हुए दंग
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com