महिला डॉक्टर समेत तीन पर दर्ज हुआ गंभीर धाराओं में अभियोग
गर्भवती की मौत के बाद अस्पताल में ताला, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की जांच
गर्भवती की मौत से पीड़ित परिजनों में आक्रोश, अस्पताल संचालक और डॉक्टर फरार
संवाददाता
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक गर्भवती की मौत के मामले ने चिकित्सा क्षेत्र में लापरवाही और गैर-पंजीकृत चिकित्सा संस्थानों की हकीकत को उजागर कर दिया है। जिले के शाहजोतपुर पुलिस लाइन के पीछे स्थित एक निजी हॉस्पिटल में हुई गर्भवती की मौत के बाद महिला डॉक्टर सहित तीन चिकित्सकों पर मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई के बाद अस्पताल में ताला डालकर डॉक्टर फरार हो गए हैं। मृतका के भाई सूरज तिवारी की शिकायत पर यह एफआईआर दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार, श्रावस्ती जिले के गिलौला थाना क्षेत्र के ग्राम कटार निवासी सूरज ने अपनी गर्भवती बहन को 29 मार्च को प्रसव के लिए नन्दिनी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। प्राथमिकी के अनुसार, अस्पताल में बिना किसी जरूरी चिकित्सकीय जांच और परिजनों की सहमति के महिला का रात को ऑपरेशन कर दिया गया, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसकी हालत इतनी गंभीर हो गई कि अगले ही दिन यानि 30 मार्च को गर्भवती की मौत हो गई। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि अस्पताल प्रशासन ने न तो किसी चिकित्सकीय दस्तावेज का खुलासा किया और न ही शव का पोस्टमार्टम करवाया। उल्टे, परिजनों पर दबाव बनाकर शव अस्पताल से बाहर करवा दिया गया।
यह भी पढें: बलरामपुर में धर्म परिवर्तन गिरोह का भंडाफोड़
गर्भवती की मौत के मामले में गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सूरज तिवारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) से लिखित शिकायत की। सीएमओ ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए अस्पताल के संचालक डॉ डीके विश्वकर्मा को नोटिस जारी किया और अस्पताल व डॉक्टरों के सभी अभिलेखों को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। हालांकि, जब तय समय तक कोई उत्तर नहीं आया तो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अचानक अस्पताल में छापेमारी की। वहां पाया गया कि अस्पताल में ताला बंद है और सभी जिम्मेदार डॉक्टर व स्टाफ फरार हैं। अस्पताल के तालेबंदी और डॉक्टरों की फरारी ने मामले को और भी गंभीर बना दिया।
यह भी पढें: क्या है ‘ड्रम में राजा’ गाने में, इसलिए मचा बवाल!
गर्भवती की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट और सीएमओ की अनुशंसा के आधार पर देहात कोतवाली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 106 (1) के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। जिन लोगों के विरुद्ध केस दर्ज हुआ है, उनमें डॉ आरके सिंह, डॉ डीके विश्वकर्मा और महिला चिकित्सक डॉ प्रीती शर्मा शामिल हैं। प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह के मुताबिक, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और फरार चिकित्सकों की तलाश शुरू कर दी गई है। इस पूरे प्रकरण ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और निजी अस्पतालों की जवाबदेही पर बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है। उनका कहना है कि नन्दिनी हॉस्पिटल लंबे समय से बिना पंजीकरण के संचालित हो रहा था, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। यदि समय रहते इस अस्पताल की जांच की गई होती तो एक मासूम की जान शायद बचाई जा सकती थी।
यह भी पढें: भाजपा जिलाध्यक्षों की अधूरी सूची से बढ़ी बेचैनी
गर्भवती की मौत के मामले में जिले के स्वास्थ्य महकमे पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं कि ऐसे गैर-पंजीकृत अस्पताल को संचालित करने की छूट कैसे मिली। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अब भविष्य में इस तरह के निजी अस्पतालों की सूची बनाकर नियमित निरीक्षण किया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारियों ने इस मामले को गंभीर मानते हुए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। लेकिन पीड़ित परिवार की पीड़ा अब किसी न्यायिक फैसले या प्रशासनिक कार्रवाई से पूरी तरह मिट नहीं सकती। यह मामला न केवल एक व्यक्तिगत त्रासदी है, बल्कि पूरे समाज के लिए चेतावनी है कि स्वास्थ्य सेवाओं में अनियमितता और लापरवाही कितनी खतरनाक हो सकती है।
यह भी पढें: निजीकरण की आड़ में गहराता घोटाला
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।