Etawa News : शराब के पांच तस्कर गिरफ्तार

देवेश शर्मा

इटावा। स्पेशन आपरेशन ग्रुप (एसओजी) व थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा 05 शातिर अपराधियो को अवैध शराब की तस्करी करते हुए अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया गया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा संदीप कुमार पुत्र मनोज बाबू निवासी तोडा थाना सिविल लाइन, जयवीर पुत्र रूपसिंह निवासी लुहन्ना थाना सिविल लाइन, मौ. फैजान पुत्र स्व. मो. फरियाद निवासी जैतपुर थाना जैतपुर जनपद आगरा, रियान पुत्र इस्माइल निवासी महावीरगंज थाना भिंड कोतवाली जनपद भिंड (मप्र), विशाल पुत्र रघुवीर निवासी महावीरगंज थाना भिंड कोतवाली जनपद भिंड को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के पास से 820 क्वार्टर देशी शराब, 01 टेम्पो, 01 मोटर साइकिल यामाहा बरामद करते हुए स्थानीय थाने पर अभियोग दर्ज कर जेल रवाना किया गया।

error: Content is protected !!