Thursday, November 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशEtawa News : राशन डीलरों ने ठेकेदारों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

Etawa News : राशन डीलरों ने ठेकेदारों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

देवेश शर्मा

इटावा। राशन डीलरों ने ठेकेदारों की शिकायत जिला प्रशासन से की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि ठेकेदारों द्वारा नियम विरुद्ध उनसे भाड़ा वसूला जाता है, जबकि ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इसके अतिरिक्त तौल भी धर्म कांटे से कराई जाती है जो नियमों के विरुद्ध है। इन राशन डीलरों का कहना है कि ठेकेदारों की इस कार्रवाई पर रोक लगाई जाए और उनका उत्पीड़न न होने दिया जाए। राशन डीलर जिलाधिकारी से मिल कर अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। इन राशन डीलरों ने बताया कि गोदाम से उनकी दुकानो तक राशन पहुंचाने का ठेका प्रशासन द्वारा ठेकेदारों को दिया गया है जिसका भाड़ा इत्यादि का भुगतान सरकार द्वारा किया जाता है लेकिन ठेकेदारों की मनमानी और शोषण का आलम यह है कि ठेकेदार उनसे भी भाड़ा बसूलते हैं।
राशन डीलरों ने बताया कि गोदाम में तौल करने वाली मशीन लगी है। इसके बाद भी ठेकेदार धर्म कांटे में तौल कराकर उसकी बसूली राशन डीलरों से करते हैं। जबकि सरकार द्वारा स्पष्ट निर्देश है कि राशन गोदाम से लेकर राशन डीलरों की दुकान तक पहुंचाया जाए और इसका कोई भुगतान विक्रेता से न लिया जाये। राशन डीलरों ने ठेकेदारो पर उनका शोषण करने का आरोप लगाया। इस संबंध में डिप्टी आरएमओ संतोष पटेल ने बताया कि सभी राशन डीलरों को निर्देशित कर दिया गया है कि यदि कोई ठेकेदार उनसे भाड़ा या अन्य किसी प्रकार का खर्च मांगता है तो उनको न दिया जाये और न ही राशन उतरवाया जाए। इसकी सूचना तत्काल ब्लॉक या तहसील स्तर पर चिन्हित अधिकारी को दी जाए। उन्होंने बताया कि सभी डीलरों को सम्बंधित क्षेत्र के अधिकारियों के मोबाइल नम्बर उपलब्ध करा दिए गए है। उन्होंने कहा कि यदि कोई ठेकेदार ऐसा करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular