Etawa News : खेत में मिला पांच बोरी सरकारी खाद्यान्न
देवेश शर्मा
इटावा। खेत में पड़ी मिली सरकारी खाद्यान्न बोरियों के मामले में सप्लाई इंस्पेक्टर महेवा ने थाने में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। पड़े मिले हुए खाद्यान्न को लुधियानी ग्राम पंचायत के कोटेदार की सुपुर्दगी में दे दिया। कुनैठा के कोटेदार का स्टॉक पूरा निकला।
विवरण के अनुसार, ग्राम कुनैठा के पास एक खेत में रविवार को पांच बोरी गरीबों को वितरण किया जाने वाला खाद्यान्न पड़ा मिला था, जिसमें चार बोरी चावल और एक बोरी गेंहूं की थी। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे महेवा के सप्लाई इंस्पेक्टर विवेक कुमार ने कुनैठा के सरकारी कोटेदार के यहां जाकर स्टॉक को चेक किया। सप्लाई इंस्पेक्टर ने बताया कि जाँच में कोटेदार का स्टॉक पूरा निकला। खेत मे पड़े मिले खाद्यान्न को लुधियानी के कोटेदार अवनीश कुमार की सुपुर्दगी में मामला निस्तारण तक दे दिया गया है। जिलाधिकारी के आदेश पर बकेवर थाना में अज्ञात के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया गया है। सप्लाई इंस्पेक्टर से कुनैठा के आसपास की ग्राम पंचायतों के कोटा डीलरों के स्टॉक चेक करने के बारे में जानकारी करने पर सप्लाई इंस्पेक्टर विवेक कुमार ने कहा कि अभी कुनैठा के अलावा अन्य किसी कोटा डीलर का स्टॉक चेक नही किया गया है। कुछ डीलरों को बुलाकर जानकारी की तो सभी ने अपना खाद्यान्न होने से इनकार किया है।