Etawa News:बेटियों को सम्बल प्रदान किए बिना नवरात्रि पूजा निरर्थक
देवेश शर्मा
इटावा। बेटियों के प्रति हमारी भावना जब तक सकारात्मक नहीं होगी, तब तक हम बेटियों के जन्म को लेकर गंभीर नहीं होगे। यह बातें नगर पंचायत बकेबर द्वारा बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में अधिशाषी अधिकारी अजय कुमार ने व्यक्त किये। अधिशासी अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि आज ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ को लेकर पूर्व की तुलना में लोगो में काफी जागरूकता आई है। महिलाओं के साथ ही पुरुषों को भी बेटी जन्म को लेकर उत्साहित होना चाहिए। बेटियां ही जीवन का आधार होती हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर ग्रामीण स्तर तक सरकार विभिन्न कार्यक्रम चला रही है। बेटियों की सुरक्षा को लेकर एवं उनकी बेहतर शिक्षा को लेकर सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। हम सभी को अपने सामाजिक जिम्मेदारियों का निवर्हन करते हुए इस क्षेत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए नगर पंचायत कर्मी अनूप कुमार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि नवरात्र पर देवी पूजन तभी सार्थकता प्रदान करेगा, जब समाज बेटियों को संबल प्रदान करेगा। कार्यक्रम में अजब सिह, सुकृत शरण, अनूप कुमार, राहुल, सुधीर दीक्षित, बबलू त्रिपाठी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम समापन पर कार्यक्रम मे उपस्थित बेटियों का नगर पंचायत ने उत्साह बर्धन किया।