Etawa News:चोरी किए गए 55 लाख के 12 ट्रैक्टर पकड़े

ARTO दफ्तर की मिलीभगत से चल रहा था खेल

देवेश शर्मा

इटावा. जिला पुलिस तथा एसओजी के एक संयुक्त अभियान में 55 लाख रुपये मूल्य के चोरी गए दर्जन भर ट्रैक्टर बरामद करते हुए तीन लोगों की गिरफ्तार किया गया है. मामले में आरटीओ आफिस के कर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाते हुए पुलिस ने जांच शुरू हो गई है. इससे एआरटीओ कार्यालय में हड़कंप मच गया है. पुलिस की नजर एआरटीओ कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारियों और दलालों पर है. एसएसपी आकाश तोमर का दावा है कि एआरटीओ कार्यालय के कर्मियों की मिलीभगत से गैर कानूनी कार्य आज भी जारी है. बीती रात्रि एसओजी एवं थाना सिविल लाइंस पुलिस टीम द्वारा थाना सिविल लाइन क्षेत्र में सदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान चोरी के ट्रैक्टरों का इंजन व चैसिस नम्बर बदलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर उन्हें बेचने वाले एक गिरोह का खुलासा किया गया. पुलिस को मुखबिर द्वारा बताया गया कि एक गैंग के दो लोग चोरी के ट्रैक्टरों को लेकर कचौरा घाट की तरफ से आ रहे है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा सघनता से चैकिंग की जाने लगी तभी कचौराघाट की ओर से दो ट्रैक्टर आते हुए दिखाई दिए. उन्हें पुलिस टीम द्वारा घेरकर रोक लिया गया तथा ट्रैक्टर चालकों से ट्रैक्टरों के प्रपत्र तलब किये गये तो चालक प्रपत्र दिखाने में अस्मर्थ रहे. पुलिस टीम द्वारा पकडे गये दोनों ट्रैक्टरों में से एक टैक्टर स्वराज के बारे में मोबाइल एप के माध्यम से जानकारी की गई तो ट्रैक्टर के रजिस्ट्रेशन पर मिले चैसिस नम्बर से ट्रैक्टर पर पडा हुआ चैसिस नम्बर भिन्न पाया गया.

error: Content is protected !!