Friday, June 13, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाडीएम गोंडा के अभियान को मिली जबरदस्त रफ्तार

डीएम गोंडा के अभियान को मिली जबरदस्त रफ्तार

घाघरा पर बने तटबंधों का निरीक्षण करने पहुंची डीएम गोंडा नेहा शर्मा

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। डीएम गोंडा नेहा शर्मा की अगुवाई में बाढ़ से पहले तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ सक्रिय हो गया है। जिलाधिकारी ने सरयू/घाघरा नदी के किनारे स्थित तटबंधों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखा है। तटबंधों की मरम्मत, मजबूतीकरण और पुनःस्थापना के कार्य तेज़ गति से कराए जा रहे हैं। एल्गिन ब्रिज-चरसरी तटबंध और सकरौर-भिखारीपुर रिंग तटबंध पर स्पर निर्माण, स्पिल क्लोजिंग और रिवेटमेंट के कार्य प्रगति पर हैं। खासकर कि.मी. 22.420 से 23.410 और 36.470 जैसे संवेदनशील बिंदुओं पर कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने आज मौके पर पहुंचकर तटबंधों का निरीक्षण किया।

डीएम गोंडा ने साफ निर्देश दिए कि सभी निर्माण समयसीमा के भीतर पूरे हों और गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता के निर्देश हैं, जबकि रैपिड रिस्पॉन्स टीमें अलर्ट मोड में रखी गई हैं। यह तैयारी यह संकेत देती है कि प्रशासन बाढ़ से पूर्व ही संभावित खतरे को कम करने हेतु युद्धस्तर पर जुटा है। फील्ड निरीक्षण के साथ डीएम गोंडा खुद निगरानी कर रही हैं, जिससे अफसरों पर जवाबदेही बनी हुई है।

डीएम नेहा शर्मा ने किया तटबंधों का निरीक्षण
डीएम नेहा शर्मा ने किया तटबंधों का निरीक्षण

यह भी पढें: सिम्हाचलम मंदिर हादसाः दीवार ढही, 8 की मौत, 16 घायल

पंचायतों को मिली 1.10 करोड़ की प्रोत्साहन राशि
डीएम गोंडा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन योजना के तहत जनपद की पांच ग्राम पंचायतों का चयन राज्य स्तर पर हुआ है। इनमें गौरवाबुजुर्ग (बभनजोत), संगवा (छपिया), चन्दीपुर (तरबगंज), चंगेरी (परसपुर) और सर्वांगपुर (कटरा बाजार) ग्राम पंचायतों को क्रमशः 35 लाख से 10 लाख रुपए तक की कुल 1.10 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई है। यह राशि पंचायतों के ओएसआर खातों में अंतरित कर दी गई है, जिसका उपयोग सतत आय सृजन और ग्राम विकास में किया जाएगा।
डीएम गोंडा ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी पंचायतें पारदर्शिता और समयबद्धता से कार्य करें।

पंचायती राज विभाग द्वारा विकसित पोर्टल पर योजनाएं अपलोड की जाएंगी और उन्हें सक्षम स्तर से अनुमोदित कर कार्य शुरू होगा। सभी भुगतान डिजिटल माध्यम से होंगे और कार्यों का पूरा दस्तावेजीकरण ऑनलाइन सुनिश्चित किया जाएगा। इससे पंचायत सशक्तिकरण को गति मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढें: पहलगाम हमला के बाद किस तैयारी में हैं भारत-पाक?

डीएम गोंडा के निर्देशन में चलाया गया स्वास्थ्य परीक्षण अभियान
डीएम गोंडा के निर्देशन में चलाया गया स्वास्थ्य परीक्षण अभियान

श्रमिकों के लिए चला स्वास्थ्य व स्वच्छता अभियान
डीएम गोंडा के निर्देश और सीडीओ के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर जनपद के 43 पेरी-अर्बन ग्रामों में वृहद स्वच्छता एवं स्वास्थ्य परीक्षण अभियान चलाया गया। इस एक दिवसीय अभियान के तहत सार्वजनिक स्थलों, नालियों और सड़कों की सफाई कराई गई तथा मच्छरों की रोकथाम के लिए फॉगिंग कराई गई। इस दौरान ग्राम पंचायतों से 5963 रुपए का स्वच्छता शुल्क भी एकत्र हुआ, जो जनसहभागिता का प्रतीक रहा।

डीएम गोंडा ने इस अवसर पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी श्रमिकों के लिए विशेष पहल की। हलधरमऊ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सफाईकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। स्वास्थ्य शिविर में कर्मियों की प्राथमिक जांच कर परामर्श दिया गया। कर्नलगंज क्षेत्र के नारायणपुर माझा व ढेमा ग्राम पंचायतों में भी राष्ट्रीय राजमार्ग तक की सफाई कर यह संदेश दिया गया कि ग्रामीण श्रमिकों का योगदान प्रशासन के लिए सर्वोपरि है।

डीएम गोंडा के इस व्यापक अभियान से स्पष्ट है कि वह न केवल आपदा प्रबंधन और ग्राम विकास की दिशा में प्रतिबद्ध हैं, बल्कि श्रमिकों के सम्मान और कल्याण को लेकर भी पूरी तरह संजीदा हैं। प्रशासनिक इच्छाशक्ति, सुदृढ़ निगरानी और जनसहभागिता के सम्मिलन से गोंडा जनपद में विकास और सुरक्षा की रफ्तार को नई ऊंचाई मिली है।

डीएम गोंडा के निर्देशन में चलाया गया सफाई अभियान
डीएम गोंडा के निर्देशन में चलाया गया सफाई अभियान

यह भी पढें: Flipkart का स्पेशल Offer SASA LELE सेल

हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h

आवश्यकता है संवाद सूत्रों की www.hindustandailynews.com को गोंडा के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मण्डल और जनपद मुख्यालयों पर भी हमें संवाददाता की आवश्यकता है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310

कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular