Saturday, June 14, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda : डीएम के डिजिटल मॉनिटरिंग के आने लगे नतीजे

Gonda : डीएम के डिजिटल मॉनिटरिंग के आने लगे नतीजे

डिजिटल मॉनिटरिंग के पहले दिन ही खुल गई व्यवस्था की पोल

जिलाधिकारी ने कहा-डिजिटल मानीटरिंग में गड़बड़ी मिली, तो नापे जाओगे

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा आरंभ की गई डिजिटल मॉनिटरिंग व्यवस्था के पहले ही दिन परिणाम सामने आने लगे हैं। जिले की ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और स्वच्छता मिशन के क्रियान्वयन में कई गंभीर खामियां सामने आई हैं। इन खामियों पर जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जिम्मेदार अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी की इस ‘पावर मूव’ से स्पष्ट संदेश गया है कि अब लापरवाही पर कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी और डिजिटल ट्रैकिंग से हर छोटी-बड़ी चूक पकड़ी जाएगी।

डिजिटल मॉनिटरिंग से खैरा गांव की बड़ी खामी उजागर
डिजिटल मॉनिटरिंग की पहली रिपोर्ट में विकास खंड पंडरी कृपाल के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा खैरा में रिसोर्स रिकवरी सेंटर (आरआरसी) की बदहाली को उजागर किया गया है। जांच में सामने आया कि आरआरसी में बीते दो से तीन माह से कूड़ा निस्तारण बंद है और गांव में रामलीला मैदान, पोखरों के किनारे व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर खुले में कूड़ा फेंका जा रहा है। इस लापरवाही पर जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिव के विरुद्ध कार्रवाई और एडीओ पंचायत (पंडरी कृपाल) से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए हैं।

बिना सरिया के बनी बाउंड्री, कुछ ही दिनों में गिर गई
जिलाधिकारी ने डिजिटल ट्रैकिंग के माध्यम से पोखरे के सौंदर्यीकरण कार्य की गुणवत्ता जांची। उन्होंने बताया कि निर्माण में बिना सरिया लगाए बाउंड्री बनाई गई, जो कुछ ही दिनों में गिर गई है। इसी प्रकार सार्वजनिक शौचालय निर्माण में भी गंभीर अनियमितताएं मिलीं। डीएम ने इस पूरे प्रकरण को डिजिटल मॉनिटरिंग की अगली बैठक में प्राथमिकता से रखने के निर्देश दिए हैं।

डिजिटल मॉनिटरिंग में लापरवाह पाए गए अफसरों पर कार्रवाई
विकास खंड बेलसर की ग्राम पंचायत ऐली परसौली में आरआरसी की जर्जर हालत को देखकर जिलाधिकारी ने तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी शिशिर सिंह और वर्तमान ग्राम पंचायत अधिकारी अंकित कुमार की परिनिंदा की है। आरआरसी परिसर में झाड़ियां, टूटा शेड, और निष्क्रियता को डीएम ने ‘बेहद खेदजनक लापरवाही’ करार दिया। खंड विकास अधिकारी बेलसर की रिपोर्ट के अनुसार, मरम्मत कराकर केंद्र को पुनः चालू किया गया, लेकिन डीएम ने फिर भी लापरवाही पर सख्त रुख अपनाते हुए जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की।

55

अब बर्दाश्त नहीं होगी लापरवाही-नेहा शर्मा
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए आरआरसी केंद्रों का नियमित रखरखाव अनिवार्य है। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया है कि तीन दिनों के भीतर आदेश की तामीला रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। डीएम ने यह भी कहा कि डिजिटल मॉनिटरिंग अब केवल सतही नहीं बल्कि गहन स्तर पर निगरानी का औजार बनेगा।

डिजिटल मॉनिटरिंग से सख्ती के संकेत
डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि अब हर विकास कार्य की निगरानी ऑनलाइन ट्रैकिंग से होगी और हर स्तर पर जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने संकेत दिए कि आने वाले समय में अधिकांश योजनाओं की डिजिटल मॉनिटरिंग शुरू की जाएगी ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी या लापरवाही को तुरन्त पकड़ा जा सके। इस कार्रवाई के बाद जिले के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों में चिंता की लहर फैल गई है। यह स्पष्ट हो गया है कि अब कोई गड़बड़ी दबेगी नहीं, सीधे उजागर होगी।

55a

जनता की निगाह भी अब डिजिटल सिस्टम पर टिकी
जिले में नागरिकों ने जिलाधिकारी की इस पहल का स्वागत किया है। गांवों में वर्षों से बिना निगरानी चल रही योजनाओं में गड़बड़ियों को लेकर अब ग्रामीणों को आशा है कि डिजिटल मॉनिटरिंग से सुधार संभव है। कई स्थानीय नागरिकों ने कहा कि यदि यह निगरानी व्यवस्था सही ढंग से लागू होती रही, तो गांवों में वास्तविक बदलाव देखने को मिलेगा।

हर गांव में डिजिटल ट्रैकिंग से योजनाओं की निगरानी
जिलाधिकारी ने बताया कि अगले चरण में ग्राम प्रधानों, सचिवों और तकनीकी सहायक कर्मियों को प्रशिक्षण देकर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर निर्माण और विकास कार्य को रियल टाइम ट्रैक किया जाए। उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों को भी डिजिटल सिस्टम में जोड़ा जाएगा ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

NehaSharma4.jpg 1200x630

विकास कार्यों में शिथिलता अक्षम्य
विकास कार्यों की डिजिटल मानिटरिंग के दौरान गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि जिले में संचालित सभी विकास योजनाओं की प्रगति की सतत निगरानी की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डिजिटल मॉनिटरिंग व्यवस्था के माध्यम से अब प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे किए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि जो अधिकारी या कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों में लापरवाही बरतेंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

हर पंचायत को करना होगा जिम्मेदारी से काम

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि जनपद में डिजिटल मॉनिटरिंग प्रणाली लागू किए जाने का उद्देश्य विकास कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करना और सरकारी योजनाओं का वास्तविक लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि अब हर कार्य पर तकनीकी रूप से नजर रखी जा रही है, जिससे किसी भी स्तर पर लापरवाही या भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्वच्छता, जल संरक्षण, कचरा निस्तारण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर हर ग्राम पंचायत को पूरी जिम्मेदारी से कार्य करना होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो भी अधिकारी या कर्मचारी अपने कर्तव्यों के प्रति उदासीन मिलेगा, उसके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। मॉनिटरिंग अब सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि परिणाम देने वाली सख्त प्रक्रिया होगी।

यह भी पढें: साइबर ठगी का नया पैटर्न उजागर, किसान से ऐंठे 85 हजार

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular