फेसबुक हैक कर रिश्तेदार बन ठगों ने किया सनसनीखेज साइबर ठगी
फोन पे के जरिए वसूले पैसे, साइबर ठगी मामले में थाने में एफआईआर दर्ज
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिले में साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां नवाबगंज थाने की सीमा में रहने वाले एक किसान से ठगों ने ‘डिजिटल अरेस्ट’ का डर दिखाकर 85 हजार रुपये की ठगी कर ली। यह मामला न केवल डिजिटल सुरक्षा की कमजोरियों को उजागर करता है, बल्कि साइबर अपराधियों की नित नई तकनीकों को भी सामने लाता है। कल्यानपुर के पंडित पुरवा गांव निवासी किसान सुशील तिवारी उर्फ आशू ने नवाबगंज थाने में साइबर ठगी का शिकार होने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
अपनी तहरीर में साइबर ठगी के शिकार आसू ने बताया कि उनके ममेरे भाई हरिकिशन तिवारी, जो दुबई के एक होटल में कार्यरत हैं, की फेसबुक आईडी को साइबर ठगों ने रविवार को हैक कर लिया। इसके बाद ठगों ने सुशील को फेसबुक मैसेंजर पर संदेश भेजा जिसमें दावा किया गया कि हरिकिशन छुट्टी लेकर भारत लौट रहे थे, लेकिन उनका वीजा 10 दिन पहले समाप्त हो गया था और एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। ठगों ने खुद को भारत में किसी सुरक्षा एजेंसी का अधिकारी बताते हुए यह भी कहा कि हरिकिशन को ‘डिजिटल अरेस्ट’ में रखा गया है और किसी से बात नहीं करने दी जाएगी।
यह भी पढें: महिला की हत्या के दोषी को सश्रम उम्रकैद
डर और तनाव में आए आसू ने सुशील ने जल्दी-जल्दी फोन पे के जरिए 85 हजार रुपये ठगों के बताए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद ठगों ने एक लाख रुपये और वीजा नवीनीकरण के नाम पर मांगे। जब सुशील ने यह कहा कि उनके पास और पैसे नहीं हैं, तो ठगों ने ‘कहीं से भी व्यवस्था करो’ का दबाव बनाना शुरू कर दिया। इस दौरान सुशील को शक हुआ और जब उन्होंने परिवार के अन्य लोगों और रिश्तेदारों से संपर्क किया तो पूरा मामला सामने आया। यह स्पष्ट हो गया कि वे ठगों के झांसे में आ चुके हैं।
थानाध्यक्ष अभय सिंह ने पुष्टि की है कि साइबर ठगी के शिकार आसू की एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच साइबर सेल को सौंप दी गई है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं से सतर्क रहें और किसी भी संदेहास्पद लिंक या संदेश पर विश्वास न करें। यह मामला यह भी दिखाता है कि साइबर अपराधी किस तरह भावनात्मक जुड़ाव का फायदा उठाकर भोले-भाले नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। अब जांच एजेंसियों के लिए यह एक चुनौती बन चुका है कि साइबर ठगी की घटनाओं को कैसे रोका जाए और आम लोगों को समय रहते जागरूक किया जा सके।
किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर तुरंत यहां रिपोर्ट करें : https://cybercrime.gov.in/
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।