Business News : पेट्रोल 17 पैसे प्रति लीटर और डीजल 22 पैसे प्रति लीटर हुआ महंगा

नई दिल्‍ली (हि.स.)। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में नरमी के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। तेल विपणन कंपनियों ने 48 दिनों की स्थिरता के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के साथ दिल्‍ली में शुक्रवार को पेट्रोल 17 पैसे प्रति लीटर और डीजल 22 प्रति लीटर महंगा हो गया है। हालांकि, नोएडा में पेट्रोल 25 पैसे प्रति लीटर और डीजल 23 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ है।    

चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव     
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार देश के चार महानगरों दिल्‍ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 81.23 रुपये, 87.92 रुपये, 84.31 रुपये और 82.79 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल का भाव भी बढ़कर क्रमश: 70.68 रुपये, 77.11 रुपये, 76.17 रुपये और 74.24 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

अन्‍य शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत    
 देश के अन्‍य प्रमुख शहरों में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: नोएडा में 81.75 रुपये, रांची में 80.88 रुपये, लखनऊ में 81.63 रुपये और पटना में 83.87 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल का दाम भी बढ़कर क्रमश: नोएडा में 71.23 रुपये, रांची में 74.83 रुपये, लखनऊ में 71.13 रुपये और पटना में 76.30 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है।

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल में नरमी 

कोविड-19 महामारी के वैक्सीन खोज लिए जाने के दावे के बाद तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक ने उत्पादन में बढ़ोतरी का संकेत दिया है। इस वजह से कच्चे तेल के बाजार में नरमी देखी गई। सिंगापुर में आज कारोबार की शुरुआत में डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में हल्की नरमी रही, जिसके बाद यह 0.09 डॉलर कम होकर 41.65 डॉलर प्रति बैरल तक आ गया। वहीं, ब्रेंट क्रूड के दाम में भी 0.14 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट आई और इसका भाव 44.20 डॉलर प्रति बैरल था।

error: Content is protected !!