कानपुर (हि.स.)। दीपावली के त्योहार को देखते हुए ग्राहकों के लिए कार कम्पनियों ने अपने-अपने मॉडल उतार कर के ग्राहकों को अपनी ओर लुभाने के लिए तैयारी शुरू कर दी। जिसमें आज ह्युंडई कम्पनी ने अपनी 5 सीटर वाली नई आई-20 कार उतार कर बाजार में एक जोरदार इंट्री की है। जो कि छोटे परिवार वालों के लिए कम कीमत वाली बेहतर कार साबित होने वाली है। अब इस कार की लांचिंग के बाद अब ग्राहकों का इंतजार बाकी है।
अफीम कोठी स्थित तिरुपति ह्युंडई के जनरल मैनेजर शैलेन्द्र तिवारी ने बताया कि ह्युंडई कम्पनी ने आज आई-20 कार के चार पेट्रोल व दो डीजल मॉडल का एक नया अवतार ग्राहकों के लिए बाजार में उतार दिया है। जो कि दीपावली त्योहार में छोटी कार खरीदने वाले ग्राहकों के लिए एक नई सौगात के रूप में आई है। इस कार में पुरानी वाली आई-20 की अपेक्षा ज्यादा बदलाव कर दिए गए। जिसमें कि इसके अंदर के इंटीरियर को और ज्यादा ही सुसज्जित किया गया है।
कार का पार्किंग सेंसर से लेकर बैक कैमरा, म्यूजिक सिस्टम, हेड लैंप, टेल लाइट जो कि जेड के आकार में तब्दील की गई है। जो कि इस कार को और भी ज्यादा आकर्षण का केंद्र बना रही है। इस कार में पांच लोगों की बैठने की अच्छी सुविधा दी गई है। साथ ही दूर तक का सफर तय करने के लिए आरामदायक सीट व सामान रखने के लिए बड़ी डिग्गी भी दी गयी है।
उन्होंने बताया कि इस कार कीमत की शुरुआत पेट्रोल सिग्मेंट में 6,79,000 रुपये से 11,17,900 तक रखी गई है। तो वहीं डीजल मॉडल में इसकी कीमत 8,19,000 से शुरू हो कर 10,59,000 रुपये तक होगी। ग्राहकों के लिए ये कार पेट्रोल में चार नए रूप में मिलेगी तो डीजल में दो मॉडल में शोरूम में उपलब्ध होगी। वैसे तो इस कार बुकिंग शुरू हो चुकी है और छोटी कार के रूप में अभी से ही लोकप्रियता बढ़ा रही है।हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।