प्रजेश शंकर
नई दिल्ली (हि.स.)। त्योहारी सीजन में ऑटो सेक्टर में सकारात्मक ग्रोथ दिख रही है। दशहरा में वाहनों की बिक्री खूब हुई है। टीवीएस मोटर कंपनी की बिक्री अक्टूबर माह में 22 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3,94,724 इकाई पर पहुंच गई है। कंपनी ने पिछले साल समान महीने में कंपनी ने 3,23,368 वाहन बेचे थे।
शेयर बाजारों को सोमवार को भेजी गई सूचना में कंपनी ने कहा कि अक्टूबर में उसकी दोपहिया वाहनों की बिक्री 24 फीसदी बढ़कर 3,82,121 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 3,08,161 इकाई रही थी। घरेलू बाजार में कंपनी की दोपहिया वाहनों की बिक्री 19 फीसदी बढ़कर 3,01,380 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 2,52,684 इकाई रही थी।
कंपनी ने जारी एक बयान में कहा कि अक्टूबर में कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री 38 फीसदी बढ़कर 1,73,263 इकाई रही है। अक्टूबर, 2019 में कंपनी ने 1,25,660 मोटरसाइकिलें बेची थीं। इसी तरह कंपनी की स्कूटर बिक्री भी पांच फीसदी बढ़कर 1,27,138 इकाई रही, जबकि अक्टूबर, 2019 में कंपनी ने 1,21,437 स्कूटर बेचे थे।
टीवीएस मोटर ने बताया कि अक्टूबर में उसकी तिपहिया वाहनों की बिक्री घटकर 12,603 इकाई रह गई। एक साल पहले समान महीने में ये आंकड़ा 15,207 इकाई रहा था। अक्टूबर में कंपनी का कुल निर्यात 33 फीसदी बढ़कर 92,520 इकाई पर पहुंच गया, जो कि एक साल पहले समान महीने में 69,339 इकाई रहा था। इसके अलावा समीक्षाधीन महीने में कंपनी का दोपहिया वाहन निर्यात 46 फीसदी बढ़कर 80,741 इकाई पर पहुंच गया, जो अक्टूबर, 2019 में 55,477 इकाई रहा था।
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।