Business : आईटी और फाइनेंशियल शेयरों के दम पर बढ़त के साथ बंद हुआ घरेलू बाजार
गोविन्द चौधरी
मुम्बई(हि.स.)। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को कमजोर शुरुआत के बाद घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक ने इंट्राडे (उसी दिन खरीकर उसी दिन बेचना) के सभी नुकसानों को मिटा दिया और आईटी और फाइनेंशियल शेयरों की मदद से बढ़त के साथ बंद हुआ।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 260.98 अंक या 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 48,437.78 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 66.60 अंक या 0.47 प्रतिशत की मजबूती के साथ 14,199.50 पर बंद हुआ।
निफ्टी पर एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी लाइफ, विप्रो और इंडसइंड बैंक टॉप गेनर रहा। दूसरी ओर ओएनजीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील और हिंडाल्को टॉप लूजर रहा।
मेटल-एनर्जी सेक्टरों के अलावा निफ्टी बैंक और आईटी इंडेक्स 1.5-2.5 प्रतिशत तक चढ़े। आज 1740 शेयर बढ़त के साथ ,1268 शेयर गिरावट के साथ और 159 शेयर अपरिवर्तित बंद हुआ।