Saturday, July 19, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरBlp News : नाले में डूबकर दो बच्चों की मौत

Blp News : नाले में डूबकर दो बच्चों की मौत

संवाददाता

बलरामपुर। तुलसीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बनकटवा कला गांव के बगल में बह रही सिरिया नाले में नहाने गए दो बच्चों की डूबकर मौत हो गई, जिससे समूचे गांव में मातम छा गया। अमेरिका ने बताया कि उनका नाती बृजेश (12) स्कूल से पढ़कर घर पहुंचा, खाना खाया तथा कहा कि हम नहाने जा रहे हैं। अपने दोस्तों के साथ थोड़ी देर में अभी आ रहे हैं। यह कहकर चला गया। घर में केवल उसकी मां थी। फिर वह अपने दोस्त विवेक (12) सहित अन्य तीन-चार साथियों के साथ नाले पर पहुंच गया और नहाने लगा। इसी दौरान बृजेश डूबने लगा। उसको बचाने के लिए विवेक गहरे पानी में चला गया। दोनों डूब गए। यह देखकर वहां मौजूद अन्य बच्चों ने दौड़कर गांव में सूचना दी। ग्रामीणों को जैसे ही यह सूचना मिली नाले पर पहुंचकर अथक प्रयास के बाद करीब पांच बजे बच्चों को बाहर निकाल सके। विवेक अपने मां-बाप का दो बहनों में इकलौता बेटा था। दोनों बहनें है उससे छोटी है, जबकि बृजेश पांच भाइयों में तीसरे नंबर का बेटा था। विवेक का पिता बाहर रहकर कमाई कर रहा है। करीब नौ माह पहले वह घर से बाहर गया हुआ है। उसे भी सूचना दे दी गई है। वह वहां से गांव के लिए निकल पड़ा है। नायब तहसीलदार अजय विक्रम सिंह अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस उपाधीक्षक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बच्चों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

यह भी पढें : निरीक्षण में नदारद मिले 171 लोक सेवक

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular