रोहित गुप्ता
उतरौला, बलरामपुर। भाजपा स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को नगर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर देश की एकता और अखंडता के लिए उनके संघर्ष को याद करते हुए उपस्थित जनसमूह ने उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
भाजपा स्थापना दिवस पर दिखा राष्ट्रवादी संकल्प
स्थानीय भाजपा इकाई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा विधायक रामप्रताप वर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान ‘डॉ. मुखर्जी अमर रहें’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से नगर गूंज उठा। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, मंडल अध्यक्षों, युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं, महिला मोर्चा, बूथ स्तर के पदाधिकारियों और नागरिकों की बड़ी भागीदारी ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया। विधायक वर्मा ने कहा कि डॉ. मुखर्जी का जीवन राष्ट्र के प्रति निःस्वार्थ समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने कहा, ’डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जो नारा दिया था-‘एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे’-वह आज भी हमें प्रेरणा देता है। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 की समाप्ति उनकी उसी सोच की परिणति है।”
भाजपा कार्यकर्ताओं ने दोहराया संगठन के प्रति संकल्प
भाजपा स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं ने भाजपा की विचारधारा को मजबूत करने की शपथ ली। वक्ताओं ने संगठन की मजबूती के लिए निरंतर जनसंपर्क, सेवा और संवाद को आवश्यक बताया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं और कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी पहुंचाएं। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी ने कहा कि भाजपा केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक विचारधारा है, जो राष्ट्र प्रथम की भावना से प्रेरित है। महिला मोर्चा की प्रतिनिधि सीमा गुप्ता ने कहा कि महिलाएं भी संगठन की मुख्यधारा में बराबर भागीदारी निभा रही हैं। युवा मोर्चा के जिला संयोजक आदित्य सिंह ने कहा कि युवाओं को डॉ. मुखर्जी जैसे प्रेरणास्रोतों के विचारों को पढ़ना चाहिए, जिससे उनके भीतर राष्ट्र के लिए कुछ कर गुजरने का भाव जगे।
डॉ. मुखर्जी के विचार आज भी प्रासंगिक
भाजपा स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की विचारधारा आज भी उतनी ही प्रासंगिक है, जितनी उनके समय में थी। उन्होंने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत को एकसूत्र में बांधने का सपना देखा था, जिसे वर्तमान सरकार ने साकार किया है। वक्ताओं ने कहा कि भाजपा का स्थापना दिवस केवल आयोजन का दिन नहीं है, बल्कि यह आत्ममंथन, प्रतिबद्धता और राष्ट्रहित में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प दोहराने का अवसर है।
स्थानीय नागरिकों की सक्रिय भागीदारी
भाजपा स्थापना दिवस पर नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, व्यापारियों और शिक्षाविदों की भागीदारी ने स्पष्ट कर दिया कि भाजपा की जड़ें समाज के हर वर्ग में मजबूत हो चुकी हैं। बच्चों और युवाओं ने हाथ में तिरंगा लिए भारत माता की जय के नारों के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के समापन पर देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति की गई, जिससे माहौल राष्ट्रवादी ऊर्जा से भर गया।
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
यह भी पढें: तीसरी शादी के लिए उठाया खौफनाक कदम
कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।