Behraich: नेपाली तस्कर गिरफ्तार, 1.20 करोड़ की चरस बरामद

बहराइच (हि. स.)। भारत-नेपाल सीमा के बलईगांव के पास से एसएसबी के जवानों ने चरस की तस्करी करने आ रहे नेपाली तस्कर को दबोच लिया। पकड़े गए तस्कर के पास से चार किलो चरस बरामद हुआ है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत एक करोड़ 20 लाख रुपये बताई जा रही है।

59वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट शैलेश कुमार ने बताया कि नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लखनऊ को मुखबिर से सूचना मिली कि कोई युवक नेपाल से किसी मादक पदार्थ की तस्करी करने के लिए भारत आ रहा है। 

सूचना को गंभीरता से लेते हुए नॉरकोटिक कंट्रोल ब्यूरो लखनऊ की टीम व एसएसबी की सीमा चौकी बलईगांव के जवानों ने नेपाल से बलईगांव आने वाले मार्ग पर गश्त बढ़ा दिया। गश्त के दौरान एक युवक नेपाल की ओर से आता हुआ दिखाई दिया। जवानों ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया और तलाशी ली तो चार किलो चरस बरामद हुआ।  

पकड़े गए तस्कर की पहचान हरिजन बुधा जिला हुमला राष्ट्र नेपाल के रूप में हुई। कमांडेंट ने बताया कि अग्रिम कार्रवाई के लिए पकड़े गए तस्कर को मोतीपुर पुलिस के के सुपुर्द कर दिया गया है। 

error: Content is protected !!