Basti News:DM ने नगरपालिका व नगर पंचायतों के EO से मांगा जवाब
कार्यों में लापरवाही बरतने वाले रोजगार सेवकों का मानदेय रोकने का निर्देश
संवाददाता
बस्ती। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने मनरेगा के तहत कार्य में लापरवाही बरतने वाले रोजगार सेवकों का मानदेय रोकने तथा उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया है। इसके अलावा डीएम ने कूड़ा निस्तारण में लापरवाही बरतने पर नगरपालिका व नगर पंचायत के ईओ को शोकाज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।
वह गुरुवार को विकास भवन सभागार में आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत 10 हजार से अधिक ऐसे कार्य हैं, जो 75 से 90 फीसद के बीच पूर्णता की स्थिति में है। समीक्षा में उन्होंने पाया कि तीन साल से 348, दो साल से 271 तथा एक साल से 968 कार्य अपूर्ण चल रहे हैं। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को इसकी नियमित समीक्षा करते हुए पूर्ण कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे गांवों को चिन्हित करें जहां पर बिल्कुल कार्य नहीं हो रहा है। खंड विकास अधिकारी यह भी पता करें कि इन गांव में कार्य योजना के अनुसार कार्यों की सूची तैयार है अथवा नहीं। उन्होने कहा कि वे इन गांव में कार्य कराने में रुचि न लेने वाले ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करें। सभी गांव में फरवरी-मार्च तक कार्य योजना अवश्य तैयार होनी चाहिए। वित्तीय वर्ष 2020-21 में मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिले को 108 आवास बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। 24 दिसंबर को आवास के लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त आनलाइन भेजी जाएगी। निर्देश दिया कि 20 दिसंबर तक सभी 108 लाभार्थियों का चयन करके उनका खाता नंबर आनलाइन अपलोड कराएं।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा में उन्होंने पाया कि कुल 4985 लक्ष्य के सापेक्ष 3115 महिला स्वयं सहायता समूह गठित किया गए हैं। इसके लिए 20 नवंबर से 45 दिन का अभियान भी चलाया गया है। अभियान के 10 दिनों में मात्र 255 समूह गठित किए गए। उपायुक्त एनआरएलएम रामदुलार ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक की शाखाओं में प्रिटर खराब होने के कारण समूह को पासबुक नहीं दी जा रही है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पीएनबी के रीजनल मैनेजर को पत्र लिखकर सभी शाखाओं में प्रिटर मशीन ठीक करवाये जाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि नहरों में 15 दिसंबर से पानी छोड़े जाने का कार्य शुरू किया जाना है। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिया कि दो दिन के अन्दर नहरों का निरीक्षण करके सिल्ट सफाई, मरम्मत आदि अवशेष कार्य को पूरा करा लें।
उन्होंने विद्युत बिल की बकाया भुगतान की समीक्षा किया तथा सभी सरकारी विभागों को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक माह बिजली का बिल प्राप्त कर उसका भुगतान सुनिश्चित करें तथा जिन विभागों के पास इस मद में बजट न हो वे अपने विभाग से बजट की मांग करें। मनरेगा के तहत कार्य में लापरवाही बरतने पर रोजगार सेवकों का मानदेय रोकने तथा उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया है। कहा कि ऐसे गांवों को चिन्हित करें जहां पर बिल्कुल कार्य नहीं हो रहा है। इन गांव में कार्य कराने में रुचि न लेने वाले ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करें। सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने कहा कि कुछ गांव में ऐसा पाया गया है कि मजदूर नहीं बढ़ाये जा रहे हैं तथा मस्टर रोल नहीं निकाला जा रहा है। यह स्थिति अत्यंत आपत्तिजनक है। इसमें सुधार के लिए उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक का संचालन जिला अर्थ एंव संख्याधिकारी टीपी गुप्ता ने किया। इस मौके पर डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, सीएमओ डा. एके गुप्ता, उप निदेशक कृषि डॉ. संजय त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com