Basti News : दो और सिपाहियों सहित चार नए मरीज

संवाददाता

बस्ती। जिले के लालगंज के दो सिपाही सहित चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। सभी की जांच ट्रूनेट मशीन से जिला अस्पताल में कराई गई थी। थाने के एक दारोगा सहित चार सिपाही अब तक संक्रमित मिले हैं। सीएमओ कार्यालय के एक वरिष्ठ लिपिक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। वहीं पीजीआई लखनऊ में एडमिट बस्ती के एक कोरोना पॉजिटिव की देर शाम को मौत हो गई। एसीएमओ डॉ. फकरेयार हुसैन का कहना है कि जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है, उन्हें मेडिकल कॉलेज और एल-1 हास्पिटल रुधौली में भर्ती कराया जा रहा है। जिले में अब पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर 454 तक पहुंच गई है। 17 की मौत हो चुकी है।
इस बीच कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शहर के पुरानी बस्ती अंतर्गत पांडेय बाजार सहित जिले में पांच हॉट स्पॉट (कंटेंनमेंट जोन) घोषित किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की संस्तुति पर प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। संबंधित अधिकारियों को हॉटस्पाट क्षेत्र में गाइड-लाइन का पालन कराने के लिए निर्देशित किया गया है। डीएम आशुतोष निरंजन ने कहा है कि कंटेंनमेंट जोन के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मानक निर्धारित किया गया है। शहरी क्षेत्र में एक केस पर 250 मीटर रेडियस में तथा एक से ज्यादा होने पर 500 मीटर के रेडियस में कंटेंनमेंट जोन बनाया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में एक केस पर गांव का मजरा व एक से ज्यादा होने पर राजस्व गांव को कंटेंनमेंट जोन बनाया जाएगा। गांव के ईद-गिर्द पड़ने वाले दूसरे गांव के मजरे बफर जोन होंगे। उन्होंने बताया कि अग्रिम आदेश तक जिले में छह क्षेत्र में कंटेंनमेंट जोन बनाया गया है।

यह क्षेत्र बने हैं हॉट स्पाट :

शहर से सटे मनहनडीह गांव में टीबी अस्पताल के पीछे
हर्रैया ब्लॉक के मनिकरपुर गांव का नाई पुरवा
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बिहरा इंटर कॉलेज के पीछे
सूर्यबली गंज, मेंहदावल रोड, पांडेय बाजार, पुरानी बस्ती
मछली मंडी, देईसांड़, बनकटी
अशरफपुर, गंगौरी, बनकटी में प्राइमरी स्कूल के पीछे

error: Content is protected !!